ग्राम पंचायत दियोला और जसौरगढ़ में कोरोना प्रभावित परिवारों से मिले विधानसभा उपाध्यक्ष

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने वितरित की होम आइसोलेशन किटस
वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता के साथ मास्क और सैनिटाइजर भी किए प्रदान
कोरोना प्रबंधन प्रोटोकॉल को सुनिश्चित बनाएं लोग
चंबा (तीसा) ,30 मई,2021-
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज चुराह विधानसभा क्षेत्र की दियोला और जसौरगढ़ ग्राम पंचायत में कोविड-19 से प्रभावित परिवारों से मिले और प्रदेश सरकार द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध करवाई जा रही 55 होम आइसोलेशन किटस भी वितरित की ।
इस दौरान डॉ हंसराज ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक करने के साथ सैनिटाइजर और मास्क भी प्रदान किए।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि इस आइसोलेशन किट में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सामग्री के साथ ‘क्या करें-क्या न करें’ पर आधारित स्वयं सहायता पुस्तिका भी शामिल है ।
डॉ हंसराज ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिकता के साथ लोगों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । लोगों को उनके घर द्वार के समीप विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता को भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वायरस से संक्रमित होने की अवस्था में घबराए नहीं अपितु चिकित्सकीय परामर्श के अनुरूप सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाएं ।
कोरोना वायरस संक्रमण से एहतियातन टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर विशेष फोकस रखते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग से सैंपल जांच की प्रक्रिया को और बढ़ाने को भी कहा। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित कोरोना प्रबंधन प्रोटोकॉल को सुनिश्चित बनाया जाए ताकि वायरस संक्रमण की इस कड़ी को तोड़ा जा सके।
उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे स्वेच्छा से सैंपल की जांच और टीकाकरण के लिए आगे आएं।
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से टीकाकरण से छूटे हुए लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जानकारी और जागरूकता को बढ़ाने के लिए प्राथमिकता के साथ व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को राशन से संबंधित और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने को लेकर डॉ हंसराज ने पंचायत सचिव को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी जारी किए ।
इस दौरान चिकित्सा अधिकारी राहुल कटल ने होम आइसोलेशन किट में दी गई चिकित्सा सामग्री के समुचित उपयोग की जानकारी भी प्रदान की ।
इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर , अध्यक्ष ताराचंद , ,मंडल कोषाध्यक्ष वीरेंद्र राणा ,युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन राठौर अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोविंद ,तहसीलदार चुराह प्रकाश चंद , वन परिक्षेत्र अधिकारी जगदीश चावला भी उपस्थित रहे।