ग्राम स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना हेतु 15 जनवरी तक किये जा सकेंगे आवेदन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

13 पंचायत समिति मुख्यालयों पर होगी प्रयोगशालाओं की स्थापना

जयपुर, 10 जनवरी 2024

जयपुर ग्रामीण जिले में मृदा नमूना विश्लेषण एवं सॉयल हैल्थ कार्ड जारी करने के लिए आमेर, आंधी, बस्सी, गोविन्दगढ, जालसू, जमवारामगढ, झोटवाड़ा, जोबनेर, किशनगढ रेनवाल, कोटखावदा, माधोराजपुरा, सांभर एवं तूंगा पंचायत समिति मुख्यालयों पर 01-01 ग्राम स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना होगी।

संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) श्री राकेश कुमार पाटनी ने बताया कि केन्द्रीय प्रवर्तित योजना आरकेवीवाई-सॉयल हेल्थ एंड फर्टिलिटी की वार्षिक कार्य योजना 2023-24 अंतर्गत स्थापित होने वाली इन प्रयोगशालाओं स्थापित किये जाने हेतु इच्छुक व्यक्तिगत उद्यमियों, ग्रामीण युवा एवं कम्यूनिटी आधारित उद्यमियों, स्वयं सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समिति, विद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय सोमवार, 15 जनवरी 2024 तक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) अकादमिक भवन, श्याम दुर्गापुरा के कमरा न. 303 में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों में से जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति द्वारा प्रत्येक ग्राम स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला हेतु एक उद्यमी का चयन किया जायेगा।

ग्राम स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला की विश्लेषण क्षमता लगभग 3000 मिट्टी नमूने प्रतिवर्ष होगी। नमूना विश्लेषण लागत राशि रू. 300 प्रति नमूना की दर से योजना के तहत वहन की जावेगी। लाभार्थी, ग्राम स्तरीय उद्यमी के लिए पात्र व्यक्ति 18 वर्ष से कम एवं 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। लाभार्थी उद्यमी की योग्यता 10वीं विज्ञान उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यक है। अभ्यर्थी को कम्प्यूटर सम्बंधी प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, भवन कागजात, किराया एग्रीमेंट आदि प्रस्तुत करने होंगे। आवेदन के जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति के अनुमोदन होने के पश्चात उद्यमी को 1 लाख 50 हजार रुपये की एक बारगी सहायता दी जायेगी।