
– भाजपा का संकल्प विकसित हरियाणा, कांग्रेस का संकल्प परिवार का पोषण : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
– कांग्रेस पार्टी भाजपा के सामने नहीं, कांग्रेस नेता एक दूसरे के सामने लड़ रहे हैं : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
– अमित शाह ने फरीदाबाद में विपुल गोयल और राजेश नगर के समर्थन में की रैली
चंडीगढ़, 17 सितंबर 2024
पहले पर्ची-खर्ची चलती थी, अब नौकरी का लेटर डाकिया लेकर आता है
अमित शाह ने कहा कि 10 साल पहले एक सरकार आती थी तो भ्रष्टाचार बढ़“ जाता था, दूसरी सरकार आती थी तो गुंडागर्दी बढ़“ जाती थी, लेकिन भाजपा की सरकार जब से आई तो प्रदेश से गुंडागर्दी समाप्त कर लोगों का जीवन आसान किया। पहले की सरकार में पर्ची और खर्ची चलती थी, लेकिन अब भाजपा की सरकार में नौकरी का लेटर डाकिया लेकर आता है।
कांग्रेस की रैलियों में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
रैली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारा हरियाणा तीन बातों के लिए देश में जाना जाता है। पहला देश के जवान, दूसरे किसान और तीसरे खिलाड़ी हैं। मैं आज हुड्डा से पूछना चाहता हूं कि हरियाणा का हर दूसरा घर सीमा पर जवान भेजता है। कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन का वादा 40 साल क्यों लटकाए रखा। देश की जनता ने 2014 में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, 2015 में ही वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा कर दिया। शाह ने कहा कि कांग्रेस झूठ का व्यापार करती है, हाल में कांग्रेस की रैलियों में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे थे जो निंदनीय है। राहुल गांधी कश्मीर जाकर कहते हैं कि कश्मीर से धारा 370 समाप्त करेंगे।
लिस्ट लेकर फरीदाबाद चौक पर आएं हुड्डा, गोयल बहस को तैयार
अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस भाजपा के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रही है। वहां तो हुड्डा सैलजा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ रही है। भाजपा सरकार ने ओबीसी की क्रीमी लेयर को भी कम किया और गुर्जर जाति को ओबीसी में जोड़ने का काम किया है। वहीं अमित शाह ने हुड्डा को चुनौती देते हुए कहा कि 10 साल आप मुख्यमंत्री रहे, लिस्ट लेकर फरीदाबाद चौक पर आ जाओ और विपुल गोयल आपसे बहस करने के लिए तैयार हैं।
पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों में भारत मजबूत हुआ है : पंडित मोहन लाल बड़ौली
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यकाल में हमने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटते हुए देखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन 10 वर्षों में भारत मजबूत हुआ है। उन्होंने कह कि जल्द ही विकसित भारत और विश्व गुरू बनेगा। श्री बड़ौली ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने 2014, 2019 और 2024 में केंद्र में स्पष्ट बहुमत की सरकर बनाई। लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को जिताकर दिल्ली भेजा। उन्होंने उमड़े जनसैलाब से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोगों के सामने भाजपा के छह प्रत्याशी बैठे हैं इन सभी प्रत्याशियों को जिताकर चंडीगढ़ भेजना है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोगों की एक-एक कीमती वोटें कमल के फूल पर डालें और विकसित हरियाणा बनाने में सहयोग करें।
कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर किया प्रहार बोले –
जिनके खाने ख़राब हैं वो जाति पूछते हैं और जिनके खाते ख़राब हैं वो हिसाब पूछते हैं
कांगेस पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांगेस 10 वर्षों का हिसाब मांगती है, किस मुंह से कांग्रेस हिसाब मांगती है और ये हिसाब पूछने वाले कौन होते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कभी जाति पूछते हैं, कभी हिसाब पूछते हैं, जिनके खाने ख़राब हैं वो जाति पूछते हैं और जिनके खाते ख़राब हैं वो हिसाब पूछते हैं। श्री गुर्जर ने कहा कि हमारे नेता मोदी जी ने तो 2014 में ही कह दिया था कि मैं अपने एक एक पल का हिसाब दूंगा और मोदी जी ने तो 2019 और 2024 में अपने 10 वर्षों के काम का हिसाब दिया है। जनता ने उनको तीसरी बार चुनकर भेजा और देश का प्रधानमंत्री बनाया।

हिंदी





