जरूरतमंदों को दी जाने वाली रक्त की मदद को ध्यान मे रखते हुए शुक्रवार को सिविल अस्पताल में एक बैठक का आयोजन किया गया:सीमा त्रिखा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

फरीदाबाद, 14 मई,2021 बैठक की अध्यक्षता बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा ने की। बैठक में गर्भवती महिलाओं व थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद के लिए विशेष तौर पर रक्त दाताओं को रक्तदान के लिए आमंत्रित करने का आवाहन किया गया। आयोजित बैठक मे निर्णय लिया गया की जरूरत के अनुसार रक्तदान शिविर भी लगवाया जाएगा। गौरतलब है कि जिला रक्त बैंक बीके नागरिक हॉस्पिटल जिसमें इस समय में महिलाओं की डिलीवरी निरंतर चल रही है और रक्त की कमी सामने आ रही है। बैठक जिला अस्पताल के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. विकास शर्मा और महावीर इंटरनेशनल के डायरेक्टर समाज सेवी उमेश अरोड़ा भी शामिल हुए। इस दौरान विधायक सीमा त्रिखा ने डॉ. विकास से रक्त की आवश्यकता के बारे में जानकारी ली कि कितनी यूनिट जिला अस्पताल में और कितने यूनिट हमारे शहर के थैलासीमिया के बच्चो को ज़रुरत है। इस बारे अधिकारीयो ने बताया कि लगभग प्रति दिन 6 से 7 महिलाओ को डिलीवरी के वक्त और लगभग 25 यूनिट थैलासीमिया के बच्चो को लिए जरूरत होती है। इस मीटिंग में निष्कर्ष निकाला गया कि इस समय में किसी के लिए भी ब्लड बैंक या बीके अस्पताल में आकर रक्तदान करना मुश्किल है, और डोनर को संक्रमण का खतरा है। जिस प्रकार पिछले वर्ष रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से 2 बस ली गयी थी और प्रति दिन समाज सेवियो और प्रतिष्ठित लोगो के संस्थाओ के सहयोग से घर घर लगभग 20-25 यूनिट रक्त के लिए कैम्प लगाए थे उसी प्रकार फिर से इस साल भी लॉकडाउन में दोबारा से कैम्प लगाने की शुरुआत की जाए। इसी क्रम में सबसे पहले विधायक सीमा त्रिखा के निवास सेक्टर-21बी से पहला कैम्प लगाया जायेगा और आगे लगभग प्रतिदिन अलग अलग स्थानों पर ये कैम्प लगा कर रक्त एकत्रित किया जायेगा। इसमें पूर्ण सहयोग रोटरी ब्लड बैंक से दीपक प्रसाद और संतो का गुरुद्वारा ब्लड बैंक का भी सहयोग लिया जायेगा। शहर में कोरोना काल में रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा की किसी भी नेक कार्य को करने के लिए हमें सबसे पहले खुद को आगे रख कर कार्य करना चाहिए, तभी आप अपने साथियो और सहयोगियों से भी आपात परस्थिति मे सहयोग की गुज़ारिश कर सकते है। इसके लिए उन्होंने आमजन से अपील की है कि आपके आस-पास किसी व्यक्ति के ज़रूरत पड़ने पर उसे लिये रक्तदान कर या करवा कर सहयोग आवश्यक करें, ताकि रक्तदान के माध्यम से किसी व्यक्ति की जान को बचाया जा सके। उन्होंने सभी आम जान संस्थाओं और समाज सेवियो से गुज़ारिश है की है कि वे भी इस पुनीत कार्य हेतु आगे आ कर इस नेक कार्य में साथ दें और जिससे जितना इस यज्ञ में सहयोग हो सके ज़रूर करे और किसी के जीवन दे। उन्होंने अपने सभी साथियो से गुज़ारिश की जो व्यक्ति केवल रक्तदान कर सके वही कैम्प पर आये हमें सोशल डिस्टन्सिंग और कोरोना गाइड लाइन के साथ ही कार्य करने है। समाज सेवी उमेश अरोड़ा ने बताया की हमने बहुत से समाज सेवियो से बात की है और बहुत सी संस्थाए इस सेवा में साथ देना चाहती है। इसी क्रम में अगला केम्प मिशन जागृति द्वारा रविवार को कम्युनिटी सेंटर डबुआ कॉलोनी लेज़र वैली पार्क के पीछे लगाया जाएगा। जिसके लिए संस्था के जिला अध्यक्ष विवेक गौतम और संस्थापक प्रवेश मालिक ने अपनी संस्था की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया इसी प्रकार सभी संस्थाओं को साथ ले कर अलग अलग जगह पर निरंतर रक्तदान शिविर लगाए जायेगे और आगे भी सभी संथाओं को जोड़ा जाएगा।