जल शक्ति मंत्री विधानसभा क्षेत्र रामपुर के दो दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न योजनाओं का करेंगे निरीक्षण

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला, 17 जून,2021- जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर 18 व 19 जून, 2021 को विधानसभा क्षेत्र रामपुर के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्त्ता ने दी।
जल शक्ति मंत्री 18 जून, 2021 को खोलीघाट, ननखड़ी, बाहली, तकलेच, दयोठी, धनसा, मशनु तथा सराहन क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जायजा लेंगे। इस दौरान महेन्द्र सिंह ठाकुर अधिकारियों से क्षेत्र में हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करेंगे और उनमें आने वाली समस्याओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करेंगे ताकि सरकार के ध्यान में लाकर उनका निवारण किया जा सके।
19 जून, 2021 को वे सराहन के साथ-साथ गानवी, झाखड़ी, रामपुर तथा नीरथ आदि क्षेत्रों में जाकर विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में जायजा व जानकारी प्राप्त करेंगे व जन समस्याएं भी सुनेंगे।