जिला को दिए जाएंगे 100 ऑक्सीजन संकेन्द्रक(कंसनट्रेटर)-दुष्यंत चौटाला

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सिटी स्कैन तथा एम्बुलेंस के रेट करें निर्धारित
कोविड रिलीफ आईसोलेशन किट करें वितरित
चिकित्सक अल्टरनेट दवाइयों का करें उपयोग
अस्पतालों में वेंटिलेटर की संख्या बढाएं
सोनीपत, 05 मई। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जिला में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और दवाओं की उपलब्धता के संबंध में कोविड-19 प्रबंधन उपायों के समन्वय और जिम्मेदारी के अंतर्गत जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं चिकित्सकों की बैठक को संबोधित करने के लिए डीक्रस्ट यूनिवर्सिटी में पहुंकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया।
उप-मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि जिला को शीघ्र ही एक सौ कंसनट्रेटर भिजवाए जाएंगे। ये सभी कंसनट्रेटर जिला के रिमोट क्षेत्र में सीएचसी स्तर पर स्थापित किए जाएंगे ताकि मुख्यालय से दूर-दराज क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आपदा के समय स्वास्थ्य लाभी प्राप्त हो सके। उन्होंने जिला उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे शीघ्र ही सिटी स्कैन तथा एम्बुलेंस के रेट निर्धारण करे उन्हें बताएं। इसपर उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि जिला में रेट निर्धारण कमेटी की रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें सिटी स्कैन की तीन हजार रूपये, समान्य एम्बुलेंस के 07 रूपये प्रति किलोमीटर तथा सभी जीवन सुरक्षा संयत्रों युक्त एम्बुलेंस के 15 रूपये प्रति किलोमीटर निर्धारित किए गए हैं।
उप-मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि होम आईसोलेशन के मरीजों को तुरंत राहत किट बटवानी सुनिश्चित करें ताकि उन्हें समय पर लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि इस किट में इस प्रकार का सामान रखें ताकि वह अपने बुखार की जांच कर सके। शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा देख सके। इसके साथ बिमारी से निवारण के लिए वे आवश्यक दवाईयां हो जिसे लेने से तुरंत स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने जिला उपायुक्त को निर्देश दिए कि हरियाणा रोडवेज की बसों में स्वास्थ्य जांच टीम तथा कोविड टेस्टिंग टीम का गठन करके गांव-गांव भेजे ताकि ग्रामीण स्तर पर टेस्टिंग की रफ्तार बड़ सके और गांवों में कोरोना संक्रमण की बढती हुई चेन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि जो मरीज होम आईसोलेशन में ऑक्सीजन का प्रयोग कर रहे है उन्हें सलाह दे कि वे ऑक्सीजन लगवाने के लिए अपने नजदीकी अस्पताल में एडमिट होकर ईलाज करवाएं क्योंकि घर पर स्वयं ऑक्सीजन लेने से उनका स्वास्थ्य और बिगड़ सकता है।
उप-मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि कॉरपोरेट जगत के लोगों से सामाजिक उत्थान फंड के तहत तकनीकी सामान को अपडेट रखे ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े और उन्हें उपचार एवं दवाइयां समय पर उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढाएं और उसमें दी जाने वाली सुविधाओं को भी उच्च गुणवत्ता पर रखे ताकि मरीज बिमारी का ईलाज करवाने के लिए शीघ्र ही चिकित्सकों के आंचल के साए में पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुरथल यूनिवर्सिटी के अन्दर और भी आईसोलेशन बेड लगाएं ताकि मरीजों को चिकित्सक सुरक्षा घेरे में स्वास्थ्य सुधार मिल सके।
इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ने सभी जन-प्रतिनिधियों एवं जिला अधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित कर इस आपदा के समय एकजुटता पूर्वक काम करने की सलाह दी एवं आवश्यक सुधारों के लिए सभी से विचार प्राप्त किए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार दिन और रात इस आपदा के समय धरातल पर कार्य कर रही है। उनके दरवाजे 24 घण्टे खुले हुए हैं। सरकार के पास किसी प्रकार की धन एवं अन्य किसी सामग्री को कमी नहीं है।
इस अवसर पर सांसद रमेश कौशिक, विधायक राई मोहन लाल बड़ौली, विधायक गन्नौर निर्मल चौधरी, सोनीपत के विधायक सुरेन्द्र पंवार, बरोदा के विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व विधायक एवं जजपा के जिलाध्यक्ष पदम सिंह दहिया, पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा, अतिरिक्त उपायुक्त अशोक बंसल, जिला के सभी उपमण्डलाधीश, नगराधीश, जिला राजस्व अधिकारी, जिला चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।