जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से मीडिया कर्मियों के लिए विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

, कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभा रहा मीडियाः उपायुक्त

हमीरपुर, 11 मई। प्रदेश सरकार की ओर से कोविड-19 टीकाकरण के लिए अग्रणी कार्यकर्ता (फ्रंटलाईन वर्कर) के रूप में चिह्नित मीडिया कर्मियों के लिए आज यहां जिला मुख्यालय हमीरपुर में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से टीकाकरण शिविर का आयोजन जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया। शिविर में लगभग 50 मीडिया कर्मियों का टीकाकरण किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने अपने हमीरपुर प्रवास के दौरान मीडिया कर्मियों को टीकाकरण के लिए प्राथमिकता प्रदान करने का आश्वासन दिया था। उनकी पहल पर अब मीडिया कर्मियों को फ्रंटलाईन वर्कर का दर्जा कोविड-19 टीकाकरण के लिए सरकार द्वारा दिया गया है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है। इसी के अंतर्गत आज यहां 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के मीडिया कर्मियों के लिए इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस शिविर के उपरांत भी पात्र मीडिया कर्मी औपचारिकताएं पूर्ण कर अपना कोविड-19 टीकाकरण करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में मीडिया कर्मी भी अग्रणी रूप से अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। लोगों तक सरकार एवं प्रशासन के दिशा-निर्देशों एवं कोविड-19 संबंधी सावधानियों के प्रचार-प्रसार व उन्हें जागरूक करने में मीडिया अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम में टीकाकरण के महत्व के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने में मीडिया इसी प्रकार अपनी सकारात्मक भूमिका निभाता रहे, क्योंकि टीकाकरण ही इस समय कोविड-19 से लड़ने में प्रमुख हथियार है। शिविर के सफल आयोजन के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का आभार जताया।

इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. अग्निहोत्री, टीकाकरण अधिकारी डॉ. रमेश रत्तु के अतिरिक्त प्रेस क्लब, हमीरपुर के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।