जिला में ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है:उपायुक्त यशपाल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

फरीदाबाद 11 मई,2021  उन्होंने बताया कि सोमवार को तकरीबन 390 रिक्वेस्ट ऑनलाईन प्राप्त हुई हैं, रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा 38 लोगों प्रदान की गई है, 52 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है, जिसमें बहुत सी एप्लीकेशन दो से तीन बार की गई थी। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि इस कार्य में जिला रेडक्रॉस सोसायटी भी बेहतरीन कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा सामाजिक संगठनों के साथ बैठक का दौर आरंभ रहा। लोगों को सुगम तरीके से गैस कैसे उपलब्ध कराई जाए इसके ऊपर गहनता से चर्चा करें। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि दो से तीन दिन में गैस प्रणाली को बहुत सुगम बना दिया जाएगा। किसी भी जरूरतमंद को गैस की कमी नहीं रहेगी।
जिला उपायुक्त यशपाल के नेतृत्व में दिन-रात इसे सुगम बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं, जिस व्यक्ति को गैस की आवश्यकता हो वह ऑनलाईन आवेदन कर सकता है, उसको पूरी तरीके से जांच में के उपरांत जिला रेडक्रॉस सोसायटी लोगों को गैस मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है, फरीदाबाद में कोई भी पीड़ित गैस के अभाव से वंचित ना रहे। उन्होंने बताया कि प्लाज्मा कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल के द्वारा कल से एक टीम गठित की जाएगी। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के वॉलिंटियर, सामाजिक संगठन, राजनीतिक संगठन के माध्यम से कल से लोगों को गैस पहुंचाने अभियान जोरों शोरों से चलाया जाएगा। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि फरीदाबाद की जनता को जल्दी से जल्दी ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य किया जाए।