जिला में कोरोना रोधी वैक्सीन की कमी नहीं, निर्धारित अवधि में लगवाएं दूसरा टीका : डीसी

Debashweta Banik
उपायुक्त देबश्वेता बनिक 26 को करेंगी ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ अभियान का शुभारंभ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

30 सितंबर तक सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन की दूसरी डोज, जिले भर में चलेगा व्यापक अभियान पहली डोज के दौरान पंजीकृत करवाए गए मोबाइल नंबर पर ही लगवाएं दूसरी डोज
हमीरपुर 10 सितंबर 2021 जिला में कोरोना रोधी वैक्सीन की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है, वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए व्यक्ति अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवाना सुनिश्चित करें। शुक्रवार को कोरोना रोधी वैक्सीनेशन की जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि   अगर टीकाकरण के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या आ रही है तो वह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टॉल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को इस माह के अंत तक वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए 13 से 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लगभग 84,538 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। देबश्वेता बनिक ने बताया कि शत-प्रतिशत कवरेज के लिए खंड स्तर पर एक कार्य योजना तैयार की गई है।
उपायुक्त ने कहा कि जिन लोगों को पहली डोज लग चुकी है, वे 84 दिन पूरे होने के बाद शीघ्र ही दूसरी डोज भी लगवाएं। उन्होंने कहा कि पहली डोज के बाद 84 दिन की अवधि पूरी करने वाले लोगों की सूची रोजाना सभी बीएमओ के साथ साझा की जाएगी तथा इनका टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। सूची के अनुसार टीकाकरण के लिए न आने वाले लोगों से फोन पर संपर्क करने के लिए ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों की सेवाएं भी ली जाएंगी। इसके अतिरिक्त दस-दस पंचायतों पर एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया जाएगा।
उपायुक्त ने लोगों से आग्रह किया कि वे पहली डोज के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर को ही दूसरी डोज के समय पंजीकृत करवाएं, ताकि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में कोई दिक्कत न आए। बैठक में वैक्सीनेशन अभियान से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता, कोरोना वैक्सीनेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रमेश रत्तू और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों ने टीकाकरण अभियान के संबंध में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।