जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से कोविड केंद्रों के लिए भेजी सामग्रीः डीसी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

ऊना, 08,मई,2021 उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर आज जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से हरोली, पालकवाह तथा खड्ड कोविड केंद्रों के लिए राहत सामग्री भेजी गई है। राघव शर्मा ने कहा कि भेजी गई राहत सामग्री में 100 डिस्पोसेबल कैप, 100 शू कवर, 1000 ट्रिपल प्लाई मास्क, 200 नाइट्रिल गल्ब्स, 100 एमएल के 100 सेनिटाइजर, 20 हाइजीन किट्स, 50 मच्छरदानियां, 2 फ्लाई किर्ल्स तथा 10 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट कैमिकल शामिल है।