जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय में नकारा सामान की नीलामी 16 जुलाई को
ऊना, 6 जुलाई 2021 जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय ऊना में कार्यालय की गाड़ी के पुराने स्क्रैप, टाईपराइटर, फर्नीचर व अन्य अनुपयोगी सामान की नीलामी 16 जुलाई को प्रातः 11 बजे की जायेगी। यह जानकारी देते हुए जिला लोक सम्पर्क अधिकारी अरूण पटियाल ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार नकारा सामान 15 जुलाई, 2021 तक कार्यालय समय में आकर देख सकता है।

हिंदी





