जिले में 115492 लोगों को आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत 72.43 करोड़ रुपये के कैशलेस उपचार का लाभ मिला

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

नामांकित परिवारों के ई-कार्ड बनाने का काम लगातार जारी : डॉ. परविंदर पाल कौर
 
अब तक 99260 परिवारों के ई-कार्ड जारी किए जा चुके हैं
 
एसएएस नगर, 16 जनवरी 2025
आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले में 115492 लोगों को अब तक 72,43,42,192 रुपये के कैशलेस उपचार का लाभ मिला है।
 
आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना की जिला नोडल अधिकारी व डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. परविंदर पाल कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी अस्पतालों में 23117 मरीजों को 21,14,54,800 रुपये का कैशलेस इलाज अधिकृत किया गया है, जिसमें से 17,99,91,181 रुपये के क्लेम का निपटारा भी किया जा चुका है। इसी तरह, योजना के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों से 92375 मरीजों को 58,54,69,294 रुपये के कैशलेस इलाज के लिए अधिकृत किया गया। जिसमें से अब तक 51,28,87,392 रुपये के क्लेम का निपटारा भी किया जा चुका है। 
 उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन के निर्देशानुसार और सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैन की देखरेख में जिले में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत नामांकित लाभार्थियों के ई-कार्ड बनाने का काम लगातार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 6 प्रकार के लाभार्थी परिवारों को ई-कार्ड जारी किए जाते हैं, जिसमें एसईसीसी डाटा के अंतर्गत आने वाले परिवार, राशन कार्ड धारक, निर्माण श्रमिक, छोटे व्यापारी, छोटे किसान और पत्रकार शामिल हैं। 
डीएमसी ने आगे बताया कि इस योजना के तहत जिले में 1,21,286 परिवार पात्र पाए गए हैं, जिनमें से जिले में कुल 2,50,013 सदस्यों को लाभार्थी के रूप में पंजीकृत करके 99,260 परिवारों को ई-कार्ड जारी किए जा चुके हैं। डॉ. परविंदर पाल कौर ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर संचालित कॉमन सर्विस सेंटरों में 30 रुपये के मामूली शुल्क पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जबकि अस्पतालों में केवल मरीजों के ई-कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्ड बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर कैंप भी लगाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि आयुष्मान भारत सेहत बीमा योजना के तहत नामांकित/पंजीकृत जरूरतमंद परिवारों को सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है।  योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले उपचार में हृदय संबंधी रोग, घुटने का प्रत्यारोपण, आंखों की सर्जरी, प्रसूति, कैंसर आदि जैसी कई गंभीर बीमारियां शामिल हैं। डीएमसी ने लोगों से अपील की कि वे कार्ड प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्र के नगर पार्षद, सरपंच या आशा कार्यकर्ता से समन्वय कर सकते हैं। लोग आधिकारिक वेबसाइट www.shapunjab.in पर अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं। सेहत बीमा योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 पर डायल किया जा सकता है। सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में आरोग्य मित्र से भी संपर्क किया जा सकता है। लाभार्थियों को अपनी पात्रता के अनुसार आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड आदि जैसे आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में इस योजना के तहत सात सरकारी और 30 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। जिनकी सूची उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है।