जेपी नड्डा आज पंचकूला में कार्यकर्ताओं से करेंगे वार्तालाप

Jagat Prakash Nadda
जेपी नड्डा आज पंचकूला में कार्यकर्ताओं से करेंगे वार्तालाप

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

6 जनवरी को जेपी नड्डा के नेतृत्व में पंचकूला में निकलेगा भव्य रोड शो

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अगुवाई में श्री नड्डा के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी

चंडीगढ़ , 3 जनवरी 2024

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 4 जनवरी और 6 जनवरी को हरियाणा दौरे पर रहेंगे। इस दो दिवसीय प्रवास के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंचकूला में कार्यकर्ताओं से वार्तालाप करेंगे और एक बड़ा रोड शो भी निकालेंगे। भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के पंचकूला पहुंचने पर होने वाले कार्यक्रमों और स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
अजय शर्मा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अगुवाई में कार्यकर्ता गुरुवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में साढ़े चार बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इस दौरान श्री नड्डा कार्यकर्ताओं में चुनाव 2024 को लेकर जोश भरेंगे और जीत का मंत्र देंगे। उन्होंने बताया कि श्री नड्डा का यह दौरा संगठनात्मक रूप से भी काफी महत्वपूर्ण होगा।
जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि 6 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पंचकूला पहुंचने पर हाउसिंग बोर्ड पर भव्य स्वागत किया जाएगा। स्वागत के बाद श्री नड्डा के नेतृत्व में 4.30 बजे रोड़ शो निकाला जाएगा। यह रोड शो काफी बड़ा और भव्य होगा। इस रोड शो में हजारों कार्यकर्ता और आम जन शामिल होंगे। इसके अलावा कार्यकर्ता बाइकों व कारों से पार्टी के झंडे लेकर रोड शो में शिरकत करेंगे।
श्री शर्मा के मुताबिक यह रोड शो सेक्टर-7,8,9,10 और 11 के अलावा विभिन्न सेक्टरों से होते हुए पीडब्ल्यूडी सभागार में पहुंचेगा जहां श्री नड्डा कार्यकर्ताओं और पदाधिारियों को संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा भारी बहुमत से लोकसभा और विधानसभा चुनाव जीतने के टिप्स के साथ-साथ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी देंगे। उन्होंने बताया कि श्री नड्डा का दो दिवसीय दौरा हरियाणा भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। श्री नड्डा के पंचकूला आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है।