7 करोड़ 29 लाख के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी
जयपुर, 10 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी जिला कारागृहों (जेलों) एवं उच्च सुरक्षा कारागार, अजमेर के लिए सुरक्षा उपकरणों एवं एम्बुलेंस खरीद के लिए 7 करोड़ 29 लाख 36 हजार रूपये के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में जेल विभाग द्वारा प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया था।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 के बजट मंे प्रदेश की जेलों में बुनियादी सुविधाएं बेहतर करने तथा जिला कारागृहों में नॉन लिनियर जंक्शन डिक्टेक्टर जैसे सुरक्षा उपकरण एवं एम्बुलेंस उपलब्ध कराने तथा उच्च सुरक्षा कारागार, अजमेर के सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकीकरण कार्यों के संबंध में घोषणा की थी।
—-

हिंदी






