‘‘जो लोग हिन्दी का विरोध करते हैं वो हिन्दूस्तान का विरोध करते हैं क्योंकि हिन्दी हिन्दूस्तान की मातृ भाषा है’’- ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी है और भाजपा ने देश में कभी भी धर्म और जाति की राजनीति नहीं की – अनिल विज

जीएसटी के बढने से देश तरक्की कर रहा है – विज

आप पार्टी ने सरकार के पैसे से लोगों को लालच देकर वोट लेने का दस्तूर बनाया- विज

चण्डीगढ, 4 जुलाई 2025

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘जो लोग हिन्दी का विरोध करते हैं वो हिन्दूस्तान का विरोध करते हैं क्योंकि हिन्दी हिन्दूस्तान की मातृ भाषा है’’। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी है और भाजपा ने देश में कभी भी धर्म और जाति की राजनीति नहीं की है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जीएसटी के बढने से देश तरक्की कर रहा है। आप पार्टी ने सरकार के पैसे से लोगों को लालच देकर वोट लेने का दस्तूर बनाया।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा महाराष्ट्र में भाषा को लेकर चल रहे विवाद के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि कोई भी अपनी-अपनी भाषाओं को बढा सकता है और इसमें किसी को भी कोई ऐतराज नहीं है लेकिन यह कहना कि हम हिन्दी नहीं बढने देंगें, यह ठीक नहीं है क्योंकि इससे देश का संघीय ढांचा टूटता है। देश में संघीय ढांचे को बनाए रखने के लिए हिन्दी भाषा एक सूत्र का काम करती है जोकि पूरे देश को पिरोकर रखती है।

भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी है – विज

समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा लगाए गए आरोप कि आंतकवादी और भाजपा धर्म पूछकर मारते हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी है और भाजपा ने देश में कभी भी धर्म और जाति की राजनीति नहीं की है। उन्हांेने समाजवादी पार्टी के नेता को आडे हाथों लेते हुए कहा कि इस प्रकार के ब्यान देना अल्प ज्ञान को दर्शाता है क्योंकि इनको भारतीय जनता पार्टी का चरित्र नहीं पता है। उन्होंने कहा कि ये महानुभाव पहले सारे हिन्दूस्तान में भारतीय जनता पार्टी का चरित्र जान लें फिर ऐसी बात कर लें।

लोगों की खरीद क्षमता बढ रही है तो जीएसटी आ रहा है, जो एक अच्छा संकेत- विज

राहुल गांधी का कहना कि आर्थिक अन्याय का हथियार जीएसटी बना, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी बताएं कि किसी से जीएसटी जबरदस्ती वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब से जीएसटी लागू हुआ है तब से जीएसटी में लगातार बढौतरी हो रही है अर्थात देश तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों के कारोबार बढ रहे हैं तो जीएसटी आ रहा है। लोगों को रोजगार मिल रहा है तो जीएसटी आ रहा है। लोगों की खरीद क्षमता बढ रही है तो जीएसटी आ रहा है। अतः जीएसटी का बढना एक अच्छा संकेत है।

आप पार्टी धरातल में ही जाएगी और उसके ऊपर आने का सवाल ही नहीं उठता – विज

आम आदमी पार्टी नेता अरविन्द केजरीवाल के दिल्ली में हुई हार को ऊपर-नीचे बताना, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि केजरीवाल जी इसेे ऊपर-नीचे होना और आम बाद मानते हो, तो ईश्वर करें आप हमेशा नीचे ही रहो और आप ऊपर कभी न आओ क्योंकि आपको एक ही जैसा लगता है। उन्होंने केजरीवाल को कटघरे में खडा करते हुए कहा कि आप ने देश की राजनीति को गंदा कर दिया। आप पार्टी ने सरकार के पैसे से लोगों को लालच देकर वोट लेने का दस्तूर बनाया। आप पार्टी के राज में आप पार्टी के मंत्री और नेता जेलों में गए। ऐसी पार्टी धरातल में ही जाएगी और उसके ऊपर आने का सवाल ही नहीं उठता।