टाइगर के संरक्षण के लिए करने होंगे सामूहिक प्रयास – आयुक्त , राजस्थान फाउंडेशन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 

9 देशों के राजदूत व राजनयिक पहुंचे अलवर

जयपर, 29 जुलाई। इंटरनेशनल टाइगर डे के अवसर पर राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि टाइगर के संरक्षण के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। श्री श्रीवास्तव गुरूवार को अलवर जिले के द डड़ीकर फोर्ट में आयोजित इंटरनेशनल टाइगर डे सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे ।
इंटरनेशनल टाइगर डे के अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इस सम्मेलन से सरिस्का टाइगर रिजर्व व अलवर जिले के विकास में निश्चित रूप से बड़ा सहयोग मिलेगा । उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार टाइगरों व सरिस्का के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है ।
कार्यक्रम को पैराग्वे के राजदूत फ्लेमिंग राउल डुआर्टे , मंगोलिया के राजदूत गोंचिंग गनबोल्ड , त्रिनिदाद और टोबैगो देश के राजदूत डॉ. रोजर गोपाल , नाइजर के राजदूत एडो लीको , तंजानिया देश के उच्चायुक्त बाराका हारान लुवंडा , नॉर्थ मैसेडोनिया के कार्यवाहक राजदूत नेहत एमिनी , कोमरोस के काउंसल जनरल केएल गंजू , बुर्किना फासो देश के दूतावास के वाणिज्यिक मामलों के प्रमुख हर्वे डी कौलीबैली , दक्षिण कोरिया की सीनियर रिसर्चर जुंगवा किम व नाइजर के राजनयिक ईसा गैम्बो ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रसिद्घ फोटोग्राफर अनिल गाबा के द्वारा बनाई गई डड़ीकर फोर्ट की फोटो और प्रसिद्घ चित्रकार एपी श्रीधरन की पेंटिंग का भी विमोचन किया गया। ग्रीनस्पेस एग्रीलाइफ के सीए श्रीकिशन गुप्ता की अध्यक्षता में हॉर्टिकल्चर व ऑर्गेनिक फार्मिंग पर विदेशी प्रतिनिधि मंडल से चर्चा की गई ।

—-