डीजे व कलेक्टर ने जिला जेल का किया निरीक्षण

News Makhani
ਜਵਾਹਰ ਨਵੋਦਿਆ ਵਿੱਚ ਗਿਆਰਵੀਂ ਜਮਾਤ ਵਿੱਚ ਦਾਖਲੇ ਲਈ ਆਨਲਾਈਨ ਫਾਰਮ ਭਰਨੇ ਸ਼ੁਰੂ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कैदियों से हुए रूबरू, स्वास्थ्य की ली जानकारी

कोरिया 22 फरवरी 2024

बैकुंठपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय एवं जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिला जेल, बैकुंठपुर का निरीक्षण किए।
डीजे श्री पांडेय ने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य तथा मिलने वाले भोजन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। जेल के अधीक्षक को बंदियों के स्वास्थ्य तथा कैदियों को रखे जाने वाले बैरक के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
श्री पांडेय ने कहा कि जाने-अनजाने में किए गए अपराध निश्चय ही समाज के लिए चिंता की बात है। ऐसे में समाज के सभी तबकों को अपराध से बचने, रोकने के लिए स्व प्रेरित होकर आगे आने की जरूरत है।

कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि जेल में बंद कैदियों को सुरक्षा, स्वास्थ्य व भोजन उपलब्ध कराने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मोहन सिंह कोर्राम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विरेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।

9 मार्च को लोक अदालत
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विरेन्द्र सिंह ने आगामी 9 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सम्बंध में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि लोक अदालत से जहाँ आपसी सुलह और रजामंदी से समस्याओं का निराकरण होते हैं तो वहीं आर्थिक बोझ से बचा भी जा सकता है और धन, समय और कलह से बचने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन समय-समय पर की जाती है।