डॉक्टर बनवारीलाल ने  जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति,नूँह की मासिक बैठक की अध्यक्षता की

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

लगभग 600 एकड़ खारे पानी की वजह से बंजर हो रही जमीन की समस्या के समाधान के दिए आदेश

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सही तथ्य रखें अधिकारी र् डॉ बनवारी लाल

10 शिकायतों का मौके पर ही समाधान

चंडीगढ़, 25 दिसंबर – हरियाणा के  सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने शनिवार को नूँह लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुल 12 शिकायतें सुनी। सहकारिता मंत्री ने 12 शिकायतों में से 10 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया।

सहकारिता मंत्री ने पिछले लगभग 30 वर्षों से चली आ रही गंदे पानी की निकासी की समस्या का समाधान कर पुनहाना के पुराना बाजारवासियों को राहत दी है ।

सहकारिता मंत्री ने इस अवसर पर कस्बा पुनहाना के वार्ड नंबर 8 के पुराना बाजार में नालियों के गंदे पानी की निकासी की समस्या का समाधान कर लोक हितैषी सरकार होने का परिचय दिया ।

ग्राम हाजी यासीन की शिकायत  की नूंह के कई गांव में लगभग 600 एकड़ जमीन पर खारे पानी के कारण कोई फसल नहीं हो रही है तथा यह जमीन लगातार  बंजर होती जा रही है जिनमें रायपुर गांव की 100 एकड़ जमीन , बाबूपुर गांव की 100 एकड़ जमीन,  सत्तपूटतियाका का गांव की 200 एकड़ जमीन व हुसैनपुर गांव की 200 एकड़ जमीन शामिल है पर सहकारिता मंत्री ने कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग नूंह को आदेश दिए कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि इन गांव के किसानों को खेती करने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

सहकारिता मंत्री के समक्ष जय सिंह सैनी निवासी वार्ड नंबर 4 फिरोजपुर झिरका की सीएम विंडो पर लगाई गई शिकायत के बारे में नगरपालिका झिरका के समय स्वामित्व में आने वाले नाले नंबर 305, 306 वह 308 पर हुए अवैध कब्जे के निर्माण संबंधित शिकायत का कलेक्टर की शक्तियां प्राप्त एसडीएम पुन्हाना  ने इस समस्या का समाधान  कर रिपोर्ट मासिक बैठक में प्रस्तुत की।

सहकारिता मंत्री ने शिकायतकर्ता श्री सूबे खान  निवासी बिछोर तहसील पुराना द्वारा दी गई शिक्षा विभाग संबंधित शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक उच्च अधिकारियों को आदेश दिए कि सूबे खान द्वारा दी गई सभी शिकायतों की जांच कर आगामी मासिक बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

डॉ बनवारी लाल ने नगरपालिका पुनहाना के पार्षदों द्वारा दी गई शिकायत जिसमें श्री अजरुदीन पार्षद वार्ड नंबर 15, श्रीमती मनीषा पार्षद वार्ड नंबर 14 ,श्री रवि कुमार पार्षद वार्ड नंबर 7, श्रीमती रजनी रानी पार्षद वार्ड नंबर 10 इन सभी पार्षदों ने नगर पालिका के चेयरमैन श्रीमती रुबीना बेगम वह नगर पालिका के सचिव सुनील रंगा तथा नगरपालिका के ठेकेदार जमील जर्जिस द्वारा विभिन्न कार्यों में किए गए घोटाले की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच एसडीम पुनहाना को करने के आदेश दिए और रिपोर्ट आगामी जनसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में प्रस्तुत करने को कहा।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिला में जो भी विकास कार्य हो वह नियमों के आधार पर और उचित समय में पूर्ण होने चाहिए।

जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में जो भी विवाद रखे जाते है उन विवादों के समाधान की सही रिपोर्ट अधिकारी प्रस्तुत करें यदि किसी ने गलत रिपोर्ट पेश की तो उसके विरूद्घ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायत कर्ता भी इस बात का ध्यान रखें कि वे शिकायत में किसी गलत आदमी का नाम दर्ज न कराए, यदि शिकायत कर्ता ने रिपोर्ट में गलत आदमी का नाम दर्ज कराया तो भविष्य में शिकायतकर्ता के विरुद्घ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की झुठी शिकायत न करें क्योंकि इससे व्यक्ति को तो मानसिक परेशानी होती है, इसके साथ-साथ सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों का भी समय नष्ट होता है।

इस मौके पर सोहना हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक व पूर्व विधायक जाकिर हुसैन , उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला , अतिरिक्त उपायुक्त डॉ सुभिता ढाका  सहित समिति के अन्य गैर सरकारी सदस्य व  जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।

और ख़बरें :- ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस की ओर बढ़ रहा हरियाणा – मुख्यमंत्री