ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में जिला माईनिंग अधिकारी ओमदत्त शर्मा को निलंबित करने व जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव आरटीए अमरेंद्र सिंह का स्थानांतरण करने के निर्देश दिए

sports minister haryana

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 23 जुलाई – हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री श्री संदीप सिंह ने आज पंचकूला में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में जिला माईनिंग अधिकारी ओमदत्त शर्मा को निलंबित करने व जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव आरटीए अमरेंद्र सिंह का स्थानांतरण करने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे।
आज की बैठक के आरंभ में गत 28 जून 2021 को आयोजित हुई जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति में रखे गए 13 मामलों में आज तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। पिछली बैठक के दौरान डांगरी नदी में से गांव बडोना कलां के रास्ते अवैध माईनिंग करके रेत ढुलाई की शिकायत आई थी, इस मामले में खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह ने निर्देश दिए थे कि पंचकूला जिला में जहां-जहां बिना लाईसेंस के अवैध माईनिंग की जा रही है, उसकी एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा साथ ही माईनिंग गार्ड की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाए।
विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्धारित माईनिंग क्षेत्र में ओवर लोडिंग वाहनों का नियमित रूप से नियमानुसार निरीक्षण कर चालान करने के निर्देश दिए थे, लेकिन दोनों ही अधिकारी आज कष्ट निवारण समिति के समक्ष इस संदर्भ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह ने अन्य परिवादों की सुनते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।