थोड़ा बहुत अभाव कोरोना के दुष्‍प्रभाव से अच्छा है : राज्य मंत्री यादव

थोड़ा बहुत अभाव कोरोना के दुष्‍प्रभाव से अच्छा है : राज्य मंत्री यादव

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

थोड़ा बहुत अभाव कोरोना के दुष्‍प्रभाव से अच्छा है : राज्य मंत्री यादव

भोपाल : गुरूवार, मई 20, 2021

राज्य मंत्री पीएचई बृजेन्द्र यादव ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के विरूद्ध अभियान में हमारी निश्चित विजय होगी। सभी के सहयोग एवं प्रयासों से काफी हद तक संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा चुका है। अब थोड़े समय सावधानी के साथ सुरक्षा उपायों को अपनाकर हम संक्रमण को पूरी तरह समाप्त कर सकेंगे। राज्य मंत्री ने अशोकनगर के पिपरई नगर परिषद सभाकक्ष में आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पिपरई में एक भी कोरोना मरीज न होना सभी के सहयोग एवं बेहतर प्रयासों का परिणाम है। प्रदेश में संभवत: पिपरई ही इकलौता उदाहरण होगा, जहाँ कोरोना संक्रमण पर पूरा नियंत्रण है। कोरोना के इस दौर में आम आदमी की सभी जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं। लेकिन थोड़ा बहुत अभाव – कोरोना के दुष्‍प्रभाव से अच्छा है।

कोविड-19 के लिये जिला प्रभारी मंत्री यादव ने सदस्यों से कहा कि प्रतिदिन सभी को कुछ गाँवों में पहुँचकर सम्पर्क करना है। भ्रमण के दौरान दवाई के किट साथ होना चाहिये, ताकि आवश्यकता के अनुसार दिये जा सकें। श्री यादव ने कहा‍कि हर गाँव में वैक्सीनेशन की क्या व्यवस्था है, वैक्सीनेशन करवाने वालों की संख्या कितनी है, इसकी जानकारी संकलित होना चाहिये। राज्य मंत्री श्री यादव ने कहा कि ग्रामीणों से सम्पर्क के दौरान उन्हें प्रदाय हो रहे राशन की जानकारी जरूर प्राप्त करें, ताकि इस कार्य में यदि कोई रुकावट हो, तो उसे दूर किया जा सके।

आपदा प्रबंधन की बैठक में कोरोना कर्फ्यू के दौरान सख्ती किये जाने की चर्चा के दौरान राज्य मंत्री यादव ने कहा कि सख्ती का उद्देश्य केवल आम आदमी की जान की सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि कमाना-खाना, घूमना-फिरना और मिलना-जुलना जीवन भर चलता रहेगा, अभी हमें सबसे पहले जान (प्राणों) की फिक्र करना जरूरी है।