नंदन कानन योजना की समीक्षा कर लागू करने पर विचार किया जाएगा – देवस्थान मंत्री

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 25 जुलाई 2024 

देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने गुरूवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि प्रदेश के मंदिरों में उपवन व नक्षत्र वाटिका विकसित करने के लिए नंदन कानन योजना की समीक्षा कर इसे लागू करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा की गई थी, लेकिन इसके लिए किसी प्रकार के बजट का प्रावधान नहीं किया गया।

देवस्थान मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि देवस्थान विभाग द्वारा प्रबंधित एवं नियंत्रित मंदिरों के आसपास की देव भूमियों के विकास के लिए यह योजना लाई गई। योजना के तहत प्रदेश के कुल 593 तथा जयपुर के 37 मंदिरों में उपवन व नक्षत्र वाटिका विकसित किये जाने थे।

इससे पहले विधायक श्री कालीचरण सराफ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में देवस्थान मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा प्रदेश के मंदिरों में उपवन व नक्षत्र वाटिका विकसित करने के लिये नंदन-कानन योजना दिनांक 04 जनवरी, 2023 को प्रारंभ की गई थी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत राजकीय आत्‍म निर्भर मंदिर श्री गोकुल चन्‍द्रमा जी, उदयपुर की कविता स्थित भूमि पर वृक्षारोपण कार्य हेतु कार्यालय आदेश क्रमांक 2398 दिनांक 5 जुलाई 2024 द्वारा 14.41 लाख रूपये की स्‍वीकृति जारी की गई। जिसमें कार्यकारी एजेन्‍सी वन विभाग के माध्‍यम से वृक्षारोपण कराये जाने है, कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

योजना के तहत राजकीय आत्‍म निर्भर मंदिर श्री श्‍यामसुन्‍दर जी, उदयपुर की ग्राम सवीना स्थित भूमि पर उद्यान विकसित करने हेतु पत्रांक 132 दिनांक 13 मार्च 2024 द्वारा स्‍वीकृति जारी की गई। जिसमें उदयपुर विकास प्राधिकरण के माध्‍यम से कार्य कराया जाना है। स्‍वीकृति अनुसार उक्‍त कार्य में जो भी व्यय होगा वह उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वहन किया जाएगा। कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

इसी प्रकार राजकीय आत्‍म निर्भर मंदिर श्री ऋषभदेव जी की बडे बाग स्थित भूमि पर नगर पालिका ऋषभदेव के माध्‍यम से नंदन-कानन विकसित करने की स्‍वीकृति पत्रांक 1208-10 दिनांक 14 मई 2024 द्वारा अनुमानित 20 लाख रूपये की स्‍वीकृति जारी की गई। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका ऋषभदेव द्वारा उक्‍त योजना के अंतर्गत समतलीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, आगे कार्य प्रगतिरत है।

योजना के अन्तर्गत राजकीय प्रत्‍यक्ष प्रभार मंदिर श्री राजरणेछोड जी, जोधपुर व राजकीय आत्‍म निर्भर मंदिर श्री कुंज बिहारी जी, जोधपुर की रिक्‍त भूमि पर कार्यालय स्‍तर से वृक्षारोपण का कार्य कराया गया। जिसमें 60 वृक्ष लगाये गये हैं। इसके अतिरिक्त राजकीय प्रत्‍यक्ष प्रभार मंदिर श्री बलदेव जी, परशुराम द्वारा, आमेर रोड, जयपुर की रिक्‍त भूमि पर वृक्षारोपण कराया गया। जिसमें 50 वृक्ष लगाये गये।
श्री कुमावत ने बताया कि वर्तमान सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत नंदन-कानन योजना अंतर्गत वाटिकाएं/वृक्षारोपण के लिए भूमि चिन्‍हिकरण की कार्यवाही की जाकर संबंधित जिला कलक्‍टर को DMFT Fund के माध्‍यम से उक्‍त योजना के विस्‍तार के तहत 14 स्‍थानों की भूमि चिन्हित की गई। उन्होंने इसकी सूची सदन के पटल पर रखी।