नकारात्मक राजनीति छोड़कर कांग्रेस जनसेवा के कार्यों में जुटे : धनखड़

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी -धनखड़

चंडीगढ़, 12 मई 2021  

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि देश महामारी से लड़ रहा है और कांग्रेस के शीर्ष नेता केवल नकारात्मक प्रचार करने में लगे है l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर काग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को नसीहत देते हुए कहा कि कोविड के इस नाजुक माहौल में जब महामारी अपने संक्रमण के चरम पर है तब कांग्रेस को जनसेवा के कामों में लगकर इस लड़ाई में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए परन्तु कांग्रेस केवल नकारात्मक राजनीति करते हुए भय का माहौल पैदा करने में लगे है l

धनखड़ ने कहा कि संकट के इस काल में देश भर के वैज्ञानिक, डॉक्टर और चिकित्सा से जुड़े लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन-रात लोगों की सेवा में जुटे है l देश की सभी समाज सेवी संस्थाओ ने भी अपने अपने स्तर पर सरकार के साथ मिलकर कोरोना को हराने का संकल्प ले रखा है, परन्तु काग्रेस के लिए केवल राजनीति ही मायने रखती है जो कि इस समय उनके ओछेपन को दर्शाता है l कांग्रेस के नेताओं के बयान देश के कोरोना योद्धाओं के मनोबल को तोड़ने वाले है, जो कि बिलकुल भी सही नहीं है l कांग्रेस के नेताओ को अपने शासन वाले राज्यों में केंद्र के साथ सहयोग करते हुए सेवा कार्यो में जुट जाना चाहिए l

धनखड़ ने बताया कि  भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के नकारात्मक व्यवहार को लेकर  सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी  है।

उल्लेखनीय है कि  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी को  चिट्ठी में  लिखकर कहा कि महामारी के दौरान कांग्रेस के व्यवहार से हैरान नहीं लेकिन दुखी हूं। जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में वैक्सीन को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से पूर्व में उठाए गए सवालों का जिक्र किया है,।
सोनिया गांधी को लिखी अपनी चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि भारत कोरोना वायरस से पूरे साहस के साथ लड़ रहा है, हम चाहते हैं कि कांग्रेस लोगों को गुमराह करना, दहशत पैदा करना बंद करे। भारत के हालिया इतिहास में टीकाकरण को लेकर कोई संदेह नहीं रहा है, लेकिन कांग्रेस ने इस वैश्विक महामारी के दौरान इसे पैदा करने की कोशिश की। नड्डा ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि कोविड-19 महामारी के दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं का आचरण दोहरेपन और तुच्छता के लिए याद किया जाएगा।