नये मेडिकल कॉलेजों के लिये भूमि अवाप्ति प्रक्रिया को जल्दी दिया जाए अंतिम रूप – मुख्य सचिव

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 10 अप्रेल। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने राज्य में खोले जाने वाले नये मेडिकल कॉलेजों के लिये भूमि अवाप्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप देकर शीघ्र निर्माण आरम्भ करने के निर्देश दिये हैं। श्री आर्य सोमवार को शासन सचिवालय में नये मेडिकल कॉलेजों के भूमि आवंटन के प्रकरणों के सम्बन्ध में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्य सचिव ने बैठक में सवाई माधोपुर एवं अलवर जिलों में नये खुलने जा रहे मेडिकल कॉलेजों के भूमि संŽांधी मामलों पर अधिकारियों एवं संŽांधित जिला कले€टर से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सवाई माधोपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए विभाग प्राप्त चयनीत स्थानों की समीक्षा की और पर्यावरण स्वीकृति जल्द से जल्द लेने के निर्देश दिये। वहीं अलवर जिले में जेल की खाली जमीन पर प्रस्तावित नया मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर एडीजी (जेल) से इस बारे में जल्द रिपोर्ट देने के आदेश दिए।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गेलरिया सहित अलवर कले€टर श्री नन्नू मल पहाडिया एवं सवाई माधोपुर कले€टर श्री राजेन्द्र किशन भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।