नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने किया एक और बहुत बड़ा कीर्तिमान स्थापित : बिंदल

_Rajeev Bindal
Dr. Rajeev Bindal

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला, 13 फरवरी 2024
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने एक और बहुत बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। कतर में भारत के पूर्व नौसैनिक जिनको फांसी की सजा सुनाई जा चुकी थी, नरेन्द्र मोदी के हस्तक्षेप से 8 में से 7 अधिकारी सकुशल भारत पहुंच गए हैं और भारत इसको एक अलग दृष्टि से देख रहा है, आनंदमयी दृष्टि से देख रहा है।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि भारत आज उस स्थिति पर पहुंचा है जिस स्थिति पर कभी यूनाईटिड स्टेट को देखा जाता था। उनके देश का कोई भी नागरिक जब दुनिया में कहीं भी फंस जाता था तो वो अपनी पूरी ताकत के साथ जूझते हुए उस इंसान को बचाकर लाते थे। आज भारत का जो व्यक्ति है उसके जीवन की एहमियत को मोदी जी ने बताया है और हमने देखा कि कैसे रशिया और यूक्रेन के बीच युद्ध हुआ, 30 हजार विद्यार्थी वहां पढ़ रहे थे। दोनों देशों को युद्धबंदी के लिए मजबूर किया और अपने देश के छात्रों को सुरक्षित वापिस लाने का करिश्मा मोदी जी ने कर दिखाया और दूसरे देश के बच्चो ने भी भारत के झण्डे उठाकर अपनी जान को बचाकर वहां से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढा।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि पिछले 5-6 सालों में दुनिया के अंदर जितने भी आॅपरेशन्स भारत की सरकार ने किए, जगह-जगह जहां युद्ध हुए वहां से भारतीयों को, एशियाई मूल के वासियों को निकालने में मदद करना, यह भारत ने बखूबी करके दिखाया है। आज नरेन्द्र भाई मोदी के कारण देश फक्र के साथ कह सकता है कि नेतृत्व हो तो ऐसा जिसके कारण देश का प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षित महसूस करता है, सम्मानित महसूस करता है, आत्म सम्मान के साथ दुनिया के अंदर अपना जीवन यापन करता है, यह मोदी के कारण संभव हुआ है।