नशामुक्ति अभियान के तहत स्वामी आत्मानंद स्कूल में लिया गया शपथ

News Makhani (1)
S. Arjun Singh Grewal

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

नशीले पदार्थों का विक्रय करने वाले तीन दुकानदारों पर हुई चालानी कार्रवाई

बीजापुर, 24 अगस्त 2024

कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में नशामुक्त भारत अभियान एवं छब्व्त्क् के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम बीजापुर के स्कूली छात्र छात्राओं को नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया  जिसमे नशा क्या है नशा से होने वाले बीमारी इससे हम कैसे दूर रह सकते है पुनर्वास   संबंधी जानकारी प्रदाय किया गया एवं नशे से दूर रहने नशा नहीं करने लोगों को नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने का संकल्प लिया गया।अंत में स्कूल परिसर के आसपास पान ठेला एचाय दुकान एवं किराना दुकान को दल बल के साथ नशा सामग्री का चेकिंग किया गया 3 दुकानों में चालान की कार्यवाही भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया ।इस दौरान एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल, एसडीओपी श्री विनीत साहू, उपसंचालक समाज कल्याण श्री कमलेश कुमार, पटेल डॉ मनोज लम्बाड़ी जिला चिकित्सालय नोडल बीजापुर सीएमओ श्री पाल दास, तहसीलदार श्री डीआर ध्रुव प्राचार्य श्री अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।