नारायणगढ़ के वार्ड नम्बर 2 तथा ब्लॉक शहजादपुर के गांव फतेहगढ़ को मैक्रो कंटेनमैंट जोन के लिए डी-नोटीफाईड किया है:अशोक कुमार शर्मा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अम्बाला/नारायणगढ़/शहजादपुर, 20 मई,2021
इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि नारायणगढ के वार्ड 2 और गांव फतेहगढ में पोजीटीव केस आने के बाद डिजास्टर मैनेजमैंट अथोरिटी के चेयरमैन एवं डिस्ट्रीक मैजिस्ट्रेट अम्बाला अशोक कुमार शर्मा द्वारा आदेश जारी कर इन्हें मैक्रो कंटेनमैंट जोन बनाया गया था। जिससे कि कोविड-19 महामारी को फैलने से एवं प्रसार को रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में डोर टू डोर एक्टिवीटी की गई और आईएलआई तथा एसएआरआई के रोगियों को स्क्रीन्ड और सैंपल लिए गये तथा अब उपरोक्त क्षेत्रों में पोजीटीव केसों में कमी आई है। जिसके उपरांत डिजास्टर मैनेजमैंट अथोरिटी के चेयरमैन एवं डिस्ट्रीक मैजिस्ट्रेट ने इन क्षेत्रों को सील नहीं करने और डी-नोटीफाईड करने के संबध में आदेश जारी किए हैं।