नाॅन इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा 16 सितम्बर से

rajasthan govt

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा 23 सितम्बर से होंगी प्रारंभ
जयपुर, 4 सितम्बर। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्राी डाॅ. सुभाष गर्ग ने बताया है कि मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत द्वारा 3 सितम्बर, 2020 को आयोजित बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप एआईसीटीई द्वारा जारी नए दिशा निर्देश एवं कलेंडर के अनुसार एवं उच्चतम न्यायालय के 28 अगस्त, 2020 के निर्णय के आधार पर राज्य सरकार द्वारा नाॅन इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के अंतिम
वर्ष के 478 विद्यार्थियों की परीक्षाएं राज्य के 10 परीक्षा केन्द्रों पर 16 सितम्बर, 2020 से तथा इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के अंतिम वर्ष के 27494 विद्यार्थियों की राज्य के 142 परीक्षा केन्द्रों पर 23 सितम्बर, 2020 से प्रारम्भ की जा रही है।
तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्राी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए यथा सम्भव संस्थानों को ही परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा से सम्बन्धित टाइम टेबिल एवं परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा कोविड़-19 के संक्रमण के बचाव को ध्यान में रखते हुए राज्य के समस्त राजकीय एवं निजी पाॅलिटेक्निक महाविद्यालयों के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की बिना परीक्षा लिए पूर्व प्राप्तांक एवं आन्तरिक परफोर्मेंस के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट करने के निर्णय के परिपेक्ष्य में विभाग द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किए जा चुके हैं।