पंजाब सरकार द्वारा 4 आई.ए.एस और 8 पी.सी.एस अधिकारियों के तबादले /तैनातियों के आदेश जारी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 16 मार्च:
पंजाब सरकार द्वारा आज 4 आई.ए.एस. और 8 पी.सी.एस. अधिकारियों के तबादले /तैनातियों के आदेश जारी किये गए हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आई.ए.एस. अधिकारियों में से श्रीमती रवनीत कौर को अतिरिक्त मुख्य सचिव कम वित्त कमिश्नर, वन और वन्य जीवन विभाग, श्री ए.वेनू प्रसाद को प्रमुख सचिव, जल स्रोत और अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव माईनज़ एंड जियोलोजी और अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव पावर और अतिरिक्त प्रभार चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरैक्टर पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कोर्पोरेशन लिम., श्री जसकिरन सिंह को विशेष सचिव जेलें और अतिरिक्त प्रभार मैनेजिंग डायरैक्टर, पीआरटीसी, पटियाला और श्री गिरिश दियालन को डिप्टी कमिश्नर, एस.ए.एस नगर और अतिरिक्त प्रभार डायरैक्टर नागरिक उड्डयन और अतिरिक्त प्रभार मुख्य प्रबंधक, गमाडा, एस.ए.एस. नगर लगाया गया है।
इसी तरह प्रवक्ता ने बताया कि पी.सी.एस. अधिकारियों में श्री राजीव कुमार गुप्ता को अतिरिक्त सचिव पावर और अतिरिक्त प्रभार कंट्रोलर, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी और अतिरिक्त प्रभार सचिव, पंजाब राज्य सूचना आयोग, श्री राजदीप सिंह बराड़ को अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) बठिंडा, श्री सुखप्रीत सिंह सिद्धू को अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) मानसा, मिस. नयन को लैंड एक्वाजीन अफ़सर, लोक निर्माण विभाग (बी एंड आर), जालंधर, श्री बराजिन्दर सिंह को अतिरिक्त मुख्य प्रबंधक, जालंधर, विकास अथॉरिटी जालंधर और अतिरिक्त प्रभार सचिव रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, जालंधर, श्री हरदीप सिंह को सहायक कमिशनर (जनरल), जालंधर, श्री रवीन्द्र सिंह अरोड़ा को सहायक कमिशनर (जनरल), बरनाला और अतिरिक्त प्रभार सहायक कमिशनर (शिकायतें), बरनाला और श्री तरसेम चंद को सचिव रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, फरीदकोट और अतिरिक्त प्रभार सहायक कमिशनर (जनरल), फरीदकोट के तौर पर तैनात किया गया है।
————