पंजाब सरकार शहरों के सर्वपक्षीय विकास में कोई कसर नहीं छोड़गी: सुंदर शाम अरोड़ा

shayam sunder arora Hoshiapur

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

उद्योग मंत्री की तरफ से महाराणा प्रताप भवन से बस्सी पुरानी तक सड़क के काम की शुरुआत, करीब 14 लाख रुपए की लागत के साथ मुकम्मल होगा काम
होशियारपुर, 3 नवंबर:
पंजाब के उद्योग और वाणिज्य  कर मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा है कि प्रदेश सरकार शहरों के सर्वपक्षीय विकास के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है और शहरी विकास में कोई कसर नहीं रहने दी जायेगी। यह विचार उद्योग मंत्री ने स्थानीय महाराणा प्रताप भवन से बस्सी पुरानी तक सड़क बनाने के काम की शुरुआत करने के बाद व्यक्त किए।
उद्योग मंत्री ने सड़क के काम बारे जानकारी देते हुए बताया कि 1.10 किलोमीटर कोलतार वाली सड़क करीब 11 लाख रुपए की लागत के साथ और 300 मीटर का टुकड़ा जो कि सीवरेज डालने दौरान उखाड़ा गया था, को करीब 3 लाख रुपए की लागत के साथ मुकम्मल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित विभाग को यह काम जल्द से जल्द मुकम्मल करवाने के निर्देश दिए गए हैं जिस के साथ आम लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
इस मौके बातचीत करते सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में करोड़ों रूपए के विकास प्राजैकट आरंभ किए गए हैं जिनके मुकम्मल होने साथ प्रदेश निवासियों को भारी फ़ायदा होगा।
होशियारपुर की बात करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि शहरी वातावरण सुधार प्रोगराम के दूसरे पड़ाव के अंतर्गत 18 करोड़ रुपए की लागत के साथ अलग -अलग 62 विकास कार्य मुकम्मल करवाए जाएंगे, जिनमें सड़कों का निर्माण /मुरम्मत, गलियों में इंटरलाकिंग टाईलों, कम्युनिटी हॉल का निर्माण, सीवरेज व्यवस्था आदि के काम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से शहरों और गाँवों में बेमिसाल विकास को अमली जामा पहनाने के लिए स्मार्ट गाँव मुहिम और शहरी वातावरण सुधार प्रोगराम लांच किये गए हैं जिन के मुकम्मल होने से पंजाब विकास की नई शिखरों छूएगा।
इस मौके ब्लाक प्रधान कैप्टन कर्मचंद, सरपंच बस्सी पुरानी कुलदीप अरोड़ा, अशोक मेहरा, रणजीत सिंह, विक्रम सिंह, बिहारी लाल, एम.पी. बांसल, प्रशांत भल्ला, सोनू सोढ़ी, परमजीत सिंह, राकेश सैनी, जरनैल सिंह, हरीश सैनी, विक्रम सैनी आदि मौजूद थे।