पचास लाख तक के फ्लैट्स पर स्टाम्प ड्यूटी में रियायत 3 माह और बढ़ाई

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 5 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने चार फ्लोर से अधिक के बहुमंजिला भवनों में 50 लाख रूपए तक के फ्लैट्स के दस्तावेजों पर स्टाम्प ड्यूटी में 2 प्रतिशत की रियायत की अवधि 30 जून से बढ़ाकर 30 सितम्बर 2021 तक करने की मंजूरी दी है। कोविड महामारी की दूसरी घातक लहर से प्रभावित रियल एस्टेट सेक्टर को श्री गहलोत के इस निर्णय से राहत मिल सकेगी।
उल्लेखनीय है कि रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े संगठनों ने मुख्यमंत्री से स्टाम्प ड्यूटी में दी गई रियायत की समय सीमा को बढ़ाने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने कोविड की विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत संवेदनशील निर्णय लेते हुए यह अवधि 3 माह के लिए और बढ़ाने की स्वीकृति दी है।