पवारखेड़ा में 100 बेड्स का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर

पवारखेड़ा में 100 बेड्स का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पवारखेड़ा में 100 बेड्स का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर

भोपाल : मंगलवार, मई 4, 2021

जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा कोविड मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम हर मोर्चे पर युद्ध-स्तर पर जुटी हुई है। जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखंडों एवं ग्राम स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में होशंगाबाद कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के प्रयासों से कम समय में कन्या शिक्षा परिसर पावरखेड़ा में सर्व-सुविधायुक्त डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर बनाया गया है, जिससे अब होशंगाबाद एवं इटारसी के कोविड मरीजों को त्वरित एवं बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध हो पायेगी।

ऑक्सीजन सहित आवश्यक संसाधनों की गई समुचित व्यवस्था

डीसीएचसी पवारखेड़ा में कोविड उपचार के लिए जरूरी ऑक्सीजन सिलेंडर सहित जीवन-रक्षक औषधियों एवं अन्य संसाधनों की समुचित व्यवस्था की गई हैं। उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग एवं प्रबंधन तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रविंद्र गंगराड़े एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. शैलेंद्र आर्य को जिम्मेदारी दी गई हैं।

विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जा रही सेवाएँ

पवारखेड़ा सेंटर पर कोविड मरीजों के उपचार के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं आयुष चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएँ दी जा रही हैं। सेंटर पर चिकित्सक एवं आवश्यक मानव संसाधन 24 घंटे कार्यरत है।

मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क 24 घंटे सक्रिय

पवारखेड़ा सेंटर पर भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है, जो 24 घंटे राउंड द क्लॉक कार्यरत है। इसके माध्यम से मरीजों को उपचार संबंधी एवं अन्य जरूरी जानकारी दी जा रही है। साथ ही गुणवत्तायुक्त, भोजन, पेयजल स्वच्छता आदि व्यवस्थाओं के लिए नगरपालिका इटारसी को अस्थाई कार्यालय बनाया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।

उल्लेखनीय है कि कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में मरीजों के लिए डीसीएचसी के अतिरिक्त क्वारेंटाइन सेंटर एवं कोविड केयर सेंटर भी संचालित किया जाएगा।