Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.
कोरोना संक्रमितों के लिए बेड, दवाओं व ऑक्सीजन की कोई कमी नहींः प्रो. राम कुमार
ऊना 22 मई , 2021-
एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज उपायुक्त ऊना राघव शर्मा के साथ मेक शिफ्ट अस्पताल पालकवाह का निरीक्षण किया। प्रो. राम कुमार ने बताया कि पालकवाह में 76 बेड पहले से उपलब्ध थे और अब यहां पर 20 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कर दी गई है। इस तरह अब पालकवाह में कुल बेड की संख्या 96 हो गई है। उन्होंने कहा कि पालकवाह में 96, हरोली में 45 तथा धुसाड़ा में 25 बिस्तरों की व्यवस्था है तथा अभी भी 25 बेड खाली है। इसके अतिरिक्त नंदा अस्पताल में भी 35 बेड उपलब्ध है। आवश्यकतानुसार जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग बेड क्षमता बढ़ाने को प्रयासरत है तथा इसमें निजी अस्पतालों का सहयोग भी लिया जा रहा है।
प्रो. राम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमितों के लिए प्रबंध करने को निरंतर प्रयास कर रही है। पूरे प्रदेश में कोरोना के मरीजों के लिए बेड, दवाओं व ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिला ऊना के लिए 40 और ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे हैं, जिससे काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का असर भी अब दिखने लगा है और कोविड मरीजों की संख्या कम होने लगी है, लेकिन यह ढील देने का वक्त नहीं है। कोरोना से बचने के लिए लगातार नियमों की अनुपालना करनी होगी।
इस अवसर पर उपायुक्त राघव शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को ब्लैक फंगस से सचेत रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस से बचने के लिए डिस्टिलड वाटर का प्रयोग करें तथा ऑक्सीजन पाइपलाइन को साफ-सुथरा रखें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मरीजों की सुविधा के लिए नई पोर्टेबल एक्स-रे मशीन जल्द से जल्द खरीदने को कहा। वहीं सीएमओ ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाई जा रही है और स्वास्थ्य विभाग ब्लैक फंगस से निपटने के लिए मुस्तैद है। इस अवसर पर एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा तथा एसडीएम गौरव चौधरी भी उपस्थित रहे।