पीएम जनमन योजना का लाभ दिलाने जिले में बनाए गए जनमन मितान

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जनमन मितानों का गरियाबंद, छुरा एवं मैनपुर में हुआ प्रशिक्षण

गरियाबंद 11 जनवरी 2024

जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन तथा हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ सुनिश्चित कराने के लिए जिले में जनमन मितान बनाए गए हैं। जनमन मितान ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों को शासकीय योजनाओं के लाभ लेने के लिए जागरूक करेंगे। साथ ही योजना से लाभ लेने की प्रक्रिया में उनकी सहायता भी करेंगे। कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल के निर्देश पर जनपद पंचायत गरियाबंद, मैनपुर एवं छुरा में जनमन मितान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत हर पंचायत से दो जनमन मितान चुने गए हैं जो प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। इन सभी को पीएम जनमन योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग,शिक्षा विभाग,वन विभाग, महिला बाल विकास विभाग,सहित कई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित हुए।
उल्लेखनीय है कि पीएम जनमन योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में अंतर समाप्त कर पीवीटीजी सदस्यों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। साथ ही विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समुदायों, परिवारों एवं बस्तियों को बुनियादी सुविधाओं एवं सेवाओं से संतृप्त किया जाना है। जिसके लिए 9 मंत्रालयों, विभागों की मौजूदा योजनाओं के साथ पीएम जनमन योजना अंतर्गत गरियाबंद जिले के 199 बसाहटों को चिन्हांकित कर प्रत्येक पीवीटीजी परिवार को मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करना है। इसके तहत पीवीटीजी सदस्यों को  आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन-धन खाता, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, हर घर नल, विद्युतीकरण,पक्की सड़क,वन अधिकार पट्टा, पीएम मातृत्व वंदन योजना, पीएम कौशल विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड,आदि से लाभान्वित किये जाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी विभाग के अधिकारियों एवं जनमन मितानों को विस्तृत जानकारी दी गई।