पीएम-जनमन, विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

समय सीमा में तैयारियां पूर्ण करने के लिए निर्देश

नारायणपुर, 11 जनवरी 2024

आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में प्रभारी कलेक्टर जितेन्द्र कुमार कुर्रे की अध्यक्षता में पीएम-जनमन, गणतंत्र दिवस एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जितेन्द्र कुर्रे द्वारा संबंधित अधिकारियों से उक्त कार्यक्रमों की तैयारी संबंधी जानकारी लेकर सभी तैयारियों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। प्रभारी कलेक्टर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम का आयोजन क्रीडा परिसर नारायणपुर में कल 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता को बनाया गया है। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के संबंध में स्टॉल लगाई जाएगी और विभिन्न विभागों के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और योजना से लाभांवित किया जाएगा। जनजातिया कार्य मंत्रालय द्वारा देश के पीवीटीजी समुदायों के 100 जिलों में प्रधानमंत्री जनजातिय आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 जनवरी  को वर्चुअल मोड वार्ता के माध्यम से पीएम-जनमन के उन लाभार्थियों के साथ बातचीत किया जाएगा। उक्त वर्चुअल मोड वार्ता का आयोजन एजी सिनेमा (ओडिटोरियम) नारायणपुर में किया जाएगा। आयोजन के सफल कियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्यर्क्रम हेतु नोडल अधिकारी एसडीएम नारायणपुर प्रदीप वैद्य को बनाया गया है।

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 का आयोजन गरिमापूर्ण तरीके से किया जाएगा। समारोह में विशेष रूप से पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की रात्रि में जिले  के सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों/राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। साथ ही सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद पुलिस एवं नगर सैनिक बलों की टुकड़ियों द्वारा (गार्ड ऑफ ऑनर) सलामी दी जाएगी। इसके बाद जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। बैठक में कहा गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नारायणपुर में आयोजित होगा। प्रभारी कलेक्टर जितेन्द्र कुमार कुर्रे ने मुख्य समारोह के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौपते हुए आवश्यक तैयारियां निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, एसडीएम नारायणपुर प्रदीप वैद्य, एसडीएम ओरछा अभयजीत मंडावी, संयुक्त कलेक्टर दीनदयाल मण्डावी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ब्रदीश सुखदेवे, डिप्टी कलेक्टर सुमित गर्ग, सुमित बघेल सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।