पीएम मोदी के फिट इंडिया संकल्प के साथ  दौड़ा गुरुग्राम : धनखड़

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

लेजर वैली पार्किंग से शुरू हुई ‘नमो युवा रन’ में उमड़ा युवा वर्ग का जन सैलाब

10 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने लिया नमो युवा रन में हिस्सा

चंडीगढ़,  21 सितंबर 2025

देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गुरुग्राम में आयोजित नमो युवा रन में  जोश और उत्साह से भरपूर युवा वर्ग का जन सैलाब उमड़ा। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा रन में मोदी जी की फिट इंडिया मुहिम और नशामुक्त समाज का संदेश दिया। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने  नमो युवा रन में भागीदारी करने उपरांत कहा कि मोदी का ये नया भारत है। आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता भारत है। स्वदेशीकरण को बढ़ावा देता भारत है। खेलों से स्वस्थ्य और कौशलता से कुशल होता भारत है।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री मनोहर लाल ने नमो युवा रन को झंडी दिखाकर रवाना किया। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह,युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम, विधायक मुकेश शर्मा ,युवा नमो रन के प्रदेश संयोजक आदित्य धनखड़ सहित अनेक गणमान्य लोगों ने नमो युवा रन में भागीदारों का उत्साह बढ़ाया।

धनखड़ ने कहा कि मोदी जी के जन्म दिवस से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता, पौधरोपण, रक्तदान शिविर जैसे अनेक सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ता आयोजित कर रहे हैं।  दो अक्टूबर गांधी जयंती तक भाजपा कार्यकर्ता जन सेवा की भावना के साथ मोदी और नायब सरकार की नीतियों का लाभ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने में मददगार की भूमिका निभा रहे हैं।

धनखड़ ने कहा कि मोदी जी का संकल्प है कि हर भारतीय स्वस्थ हो, देश की आर्थिक सेहत अच्छी हो। वोकल फोर लोकल को बढ़ावा मिले। हर कार्यकर्ता द्वारा इसको प्रोत्साहन दिया जा रहा है। मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है। सभी युवा मिलकर इसको आगे बढ़ाएंगे यह संकल्प भी आज नमो युवा रन में युवाओं ने लिया है।

फोटो  : गुरुग्राम में नमो युवा रन में भागीदारों का हौसला बढ़ाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़।