पीडि़त प्रतिकर स्कीम – 2011 की बैठक कुल 30 लाख 45 हजार की प्रतिकर राशि स्वीकृत

news makahni
news makhani

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 1 जुलाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय द्वारा गुरूवार को पीडि़त प्रतिकर स्कीम – 2011 की बैठक आयोजित हुई। स्कीम के तहत स्वीकार किये गये आवेदनों में कुल 30 लाख 45 हजार की प्रतिकर राशि स्वीकृत की गयी।
जिला एवं सैशन न्यायाधीश जयुपर महानगर द्वितीय के अध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजस्थान पीडि़त प्रतिकर स्कीम – 2011 तथा निशुल्क विधिक सहायता स्कीम के तहत प्राप्त आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में पीडि़त, आश्रितों द्वारा प्राप्त कुल 76 आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निशुल्क विधिक सहायता स्कीम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों पर भी विचार किया गया।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयुपर के सचिव श्री विक्रम सिंह भाटी, अन्य सदस्यगण श्रीमती रूपा गुप्ता, न्यायाधीश औद्योगिक न्यायाधिकरण, श्री राजेन्द्र सिंह काविया, अति. जिला मजिस्ट्रेट तृतीय, जयुपर, श्री प्रदीप मोहन, पुलिस उपायु€त पश्चिम, जयपुर, श्री परिश देशमुख, पुलिस उपायु€त उत्तर, जयपुर, श्री धर्मराज मीणा, मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर महानगर द्वितीय, श्री अखिलेश शर्मा अतिरि€त पुलिस उपायु€य,जयपुर, श्री अनिल चौधरी, अध्यक्ष बार एसोसियेशन, जयपुर, श्री संत कुमार जैन लोक अभियोजक, जयपुर महानगर द्वितीय उपस्थि रहे।
—-