पीपीपी पार्टनरशिप के माध्यम से एक दिन मे 30 बालिकाओं को मिला रोजगार

आपका संबल-आपकी सरकार

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पीपीपी पार्टनरशिप के माध्यम से एक दिन मे 30 बालिकाओं को मिला रोजगार

भोपाल : सोमवार, मई 3, 2021

आयुक्त रोजगार षणमुखा प्रिया मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को पीपीपी पार्टनरशिप के माध्यम से लगातार रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में एक दिन मे प्रदेश के विभिन्न जिलों से 30 युवतियों ने बुधनी स्थित कारखाने में ज्वाइनिंग दी है। इसमें भोपाल से 15, विदिशा ,बालाघाट, छिंदवाड़ा एवं बैरसिया से 1-1 ,सीहोर 3, होशंगाबाद 6 तथा इटारसी से 2 युवतियाँ शामिल है। इसमें 10 युवतियाँ विभिन्न आईटीआई से हैं । इनका चयन इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, फिटर, कंप्यूटर ऑपरेटर तथा ड्राफ्ट्समैन के रूप में किया गया है।

मिश्रा ने बताया कि रोजगार कार्यालय की पीपीपी पार्टनर यशस्वी अकादमी फॉर टैलेंट मैनेजमेंट द्वारा इस लॉकडाउन पीरियड में वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवाओं के इंटरव्यू कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए इच्छुक युवा अपना पंजीयन www.mprojgar.gov.in पर करा सकते हैं।