पुलिस भर्ती मामले में भारी पैमाने पर गड़बड़ी, उच्च स्तरीय जांच की मांग : अजय राणा 

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला, 22 जून 2025
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस नाम की भ्रष्टाचार एक्सप्रेस चल रही है। प्रदेश में जहां भी जाओ भ्रष्टाचार पाओ, यह वक्तव्य प्रदेश के सभी वर्गों में प्रचारित हो गया है। उन्होंने कहा पुलिस भर्ती मामले में भारी पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है। पर प्रदेश की सरकार मौन बैठी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कही ना कही कांग्रेस सरकार के भ्रष्ट मित्र इस मामले में सम्मालित है।
अजय राणा ने कहा कि युवाओं को पास करने का ठेका लेने वाले लोग सामने आए हैं। करोड़ों के लेनदेन की बातें सामने आई हैं। युवाओं को हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में ले जाकर उनसे कुछ एक्सरसाइज करवाए जाने का मामला भी सामने आया है। कुछ दो पूर्व ही चंबा में कई सारे पुलिस परीक्षा के अभ्यर्थी सामने आए और उन्होंने परीक्षा प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया। आरोप लगाने वालों में ज्यादातर बेटियां हैं। उनके साफ़ कहना है कि लोगों ने एक साथ बैठकर आपस में पेपर सॉल्व किया, उन्हें किसी ने नहीं रोका। कई जगहों पर मोबाइल डिवाइस के इस्तेमाल की भी बात सामने आ रही है। उन्हीं बच्चियों ने आरोप लगाया कि कई जगह बिना सही एडमिट कार्ड के ही उन्हें परीक्षा केंद्रों में घुसने और परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई। मीडिया में कहेंगे उनके बयान में उन्होंने आरोप लगाया है कि अगर सरकार चाहे तो वहां के सीसीटीवी फुटेज निकाल कर उनके दावों की पुष्टि भी कर सकता है। इतने गंभीर आरोप लगने के बाद भी सरकार इस मामले में कोई भी गंभीरता नहीं दिख रही है। पुलिस परीक्षा में धांधली के आरोप लगने के बाद भी सरकार द्वारा निष्पक्ष जांच की कोई पहल नहीं की गई। इतने संवेदनशील मामले में सरकार द्वारा कोई कदम न उठाया जाना सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े कर रहा है। यह सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है। जो सरकार पेनड्राइव फॉर्मेट कर सकती है वह सीसीटीवी भी फॉर्मेट कर सकती है।
राणा ने कहा कि भाजपा इस पूरे मामले की उच्चरित जांच की मांग करती है, इस जांच समिति में ऐसे लोगों का चयन होना चाहिए जो सरकार की दबाव में काम ना करे।