पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक में तीन गुणा अभ्यर्थियों को परीक्षा परीणाम में शामिल

पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक में तीन गुणा अभ्यर्थियों को परीक्षा परीणाम में शामिल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक में तीन गुणा अभ्यर्थियों को परीक्षा परीणाम में शामिल

जयपुर, 27 नवम्बर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा- 2018 का परिणाम 31 जुलाई, 2019 को जारी किया गया था। योग्य अभ्यर्थियों की संख्या कम होने के कारण उक्त परिणाम में अब डेढ गुणा के बजाय तीन गुणा अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम में शामिल किया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव ने बताया कि जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्रा के 1040 एवं अनुसूचित क्षेत्रा के 310 कुल 1350 पदों के विरूद्ध लगभग 3 गुणा 4050 (गैर अनुसूचित क्षेत्रा के 3247 एवं अनुसूचित क्षेत्रा के 950) अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार अस्थाई रूप से दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है। इनमें से 1.5 गुणा अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जा चुका है। तथा शेष 1.5 गुणा (लगभग 2095) अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जाना है। विस्तृत परीक्षा परिणाम एवं अन्य समस्त जानकारियाँ बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।