पैंशन संबंधी लंबित मामले जल्द निपटाए जाएं- सहकारिता मंत्री

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 27 अगस्त – हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने पंचायती राशि का दुरूपयोग के दो मामलों में आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने व समाज कल्याण कार्यालय में पैंशन संबंधी लंबित मामलों का निपटान 10 दिन के अंदर करने के निर्देश दिए।
डा. बनवारी लाल ने यह निर्देश पलवल में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक में आए परिवादों का समाधान करने के दौरान दिए। इस बैठक में 14 परिवाद रखे गए थे।
सहकारिता मंत्री ने ग्राम नांगलसभा निवासी जमशेद की गांव में फर्जी तरीके से कार्य दर्शाकर पंचायत फंड की राशि को खुर्द-बुर्द करने संबंधी शिकायत पर निर्देश दिए कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। गांव भैंडोली निवासी नैन सिंह की शिकायत थी कि सरपंच व पंचायत सदस्यों ने पंचायती जमीन व रास्तों पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि इस मामले में पैमाइश हो गई है और अब नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए।
उन्होंने गांव इनायतपुर निवासी संजय की पंचायत कार्यों, श्मशानघाट की चारदीवारी, स्ट्रीट लाइटों व अन्य कार्यों में हेर-फेर संबंधी शिकायत पर निर्देश दिए कि इस मामले की जांच जिला परिवाद समिति के गैर सरकारी सदस्यों द्वारा करवाकर इसकी रिपोर्ट प्राप्त की जाए।
गांव मानपुर निवासी रूप सिंह की शिकायत थी कि गांव के जोहड़ से अवैध कब्जा हटाया जाएं, जिस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि जोहड़ की जगह को खाली करवाकर वहां रह रहे ग्रामीणों को अन्य जगह पर शिफ्ट किया जाए।
गांव अंधोप निवासी यादराम की शिकायत थी कि गांव के रास्तों व चौक से अवैध कब्जे हटवाए जाएं, जिस पर मंत्री ने इन स्थानों से कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।
सहकारिता मंत्री ने निर्देश दिए कि जिला पलवल में पैंशन संबंधी सभी लंबित मामलों का निपटान जल्द से जल्द किया जाए, ताकि बुजुर्ग लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।