पैक्सों के कंप्यूटरीकरण से कार्यों से पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी: डॉ. प्रफुल्ल रंजन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 25 सितंबर 2025

हरको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सी.ई.ओ. डॉ. प्रफुल्ल रंजन ने पैक्सों के शीघ्र पूर्ण कंप्यूटरीकरण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के उपरांत पैक्सों के कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी तथा उन्हें जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों से जोड़ा जाएगा, जिससे सरकार की सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव हो सकेगा।

प्रबंध निदेशक आज हरको बैंक द्वारा हरियाणा राज्य की सभी लाभकारी पैक्स (PACS)/पी.सी.सी.एस (PCCS)/एफ.एस.एस. (FSS) को लेकर आज पंचकूला के पी.डब्ल्यू.डी. विश्राम गृह में आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सहकारिता मंत्री के नेतृत्व में पैक्सों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कई पहल की गई हैं। इनमें जन औषधि केन्द्र, सामान्य सेवा केन्द्र, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, पेट्रोल-डीजल एवं एल.पी.जी. आउटलेट जैसी योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से पैक्सों को मजबूत एवं सुदृढ़ बनाने में सहयोग का आह्वान किया।

इससे पहले बैंक के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि राज्य की कुल 803 पैक्स/पी.सी.सी.एस./एफ.एस.एस. में से वर्तमान में केवल 34 लाभकारी स्थिति में हैं। उन्होंने प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने सुझाव साझा करें ताकि शेष संस्थाओं को भी लाभ की स्थिति में लाया जा सके और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय सहकारिता मंत्री के “सहकार से समृद्धि” के विजन को साकार किया जा सके।

इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक श्री रमेश कुमार पुनिया, उप-महाप्रबंधक श्रीमती सुधा शर्मा, प्रबंधक श्री यशवीर सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।