प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े और सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी ने भाजपा विधायकों और मंत्रिमंडल के साथ की बैठक

प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े और सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी ने भाजपा विधायकों और मंत्रिमंडल के साथ की बैठक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े और सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी ने भाजपा विधायकों और मंत्रिमंडल के साथ  की बैठक

चंडीगढ़, 26 नवम्बर 2020

हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े  और सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी ने अपने दौरे के दूसरे दिन चंडीगढ़ में भाजपा के विधायक दल और मंत्रिमंडल के साथ बैठक की l  भाजपा प्रदेश कार्यालय में स्वागत के बाद मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा प्रभारी और सह प्रभारी ने विधायकों और मंत्रिमंडल के सदस्यों से परिचय के साथ  विभिन्न विषयों पर चर्चा की l  विधायकों से उनके अपने विधानसभा क्षेत्रों के बारें में जानकारी लेते हुए हरियाणा के राजनीतिक हालात जैसे  कई  महत्वपूर्ण विषयों पर बात की l  इसके साथ ही मंत्रिमंडल से भी उनके अपने अपने विभागों के तहत चलाई जा रही जनकल्याणकारी  नीतियों और योजनाओं के जनता तक पहुँच रहे लाभ बारे में जानकारी ली l बैठकों के इस दौर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ गृहमंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कवरपाल गुर्जर, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बनवारी लाल, कृषि मंत्री जे पी दलाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, खेल मंत्री संदीप सिंह और भाजपा के सभी विधायक  विशेष रूप से मौजूद रहें  l