प्रदेश में संस्कृत शिक्षा के प्रोत्साहन एवं विस्तार के लिए हो रहे प्रभावी कार्य – संस्कृत शिक्षा मंत्री

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 7 मार्च 2025

संस्कृत शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में बताया कि प्रदेश में संस्कृत शिक्षा के प्रोत्साहन एवं विस्तार कि दिशा में प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वैदिक शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए चरणबद्ध रूप से आदर्श विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। प्रथम चरण में कोटा, जयपुर, अजमेर एवं जोधपुर संभाग में संस्कृत विभाग के अन्तर्गत वेद विद्यालय खोले जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
श्री दिलावर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वेद विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों का मानदेय 8000 से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रतिमाह करने के लिए नवम्बर, 2024 में इसकी वित्तीय स्वीकृति भी जारी की जा चुकी है। संस्कृत शिक्षा मंत्री ने विधायक श्री यूनुस खान के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि वर्तमान में कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के अधीन राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा वेदिक शिक्षा हेतु 39 वेद विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं। श्री दिलावर ने बताया कि राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा संचालित वेद विद्यालयों में वेदाध्ययनरत विद्यार्थियों को 500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में छात्रवृत्ति बढ़ाने के निर्णय पर राज्य सरकार के स्तर से कोई प्रकरण विचाराधीन नहीं है।
श्री दिलावर ने बताया कि राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा संचालित वेद विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को अध्ययन के दौरान निकटतम विद्यालय में प्रवेश कराकर आगे की शिक्षा जारी रखी जाती है तथा सुबह-शाम 2-2 घण्टे स्वाध्याय भी कराया जाता है।