प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार किसान हितों के प्रति गंभीर है और किसानों की आर्थिक सम्पन्नता के लिए निरंतर कार्य करते हुए हरसंभव कदम उठाए जा रहे:

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 11 जून – हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार किसान हितों के प्रति गंभीर है और किसानों की आर्थिक सम्पन्नता के लिए निरंतर कार्य करते हुए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। हर वर्ष बुआई से पहले फसलों के एमएसपी में 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी करना इस बात का उदाहरण है।
श्रीमती कमलेश ढांडा आज कैथल में विभिन्न गांवों से एमएसपी में बढ़ोतरी करने के निर्णय पर सरकार का आभार व्यक्त करने आए प्रतिनिधिमंडल से बात कर रही थी।
उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित मांगों पर राज्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि लगातार विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार करके अनुमान तैयार करवाए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीण आंचल में विकास कार्यों को गति दी जा सके।
श्रीमती ढांडा ने कहा कि किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए जो कदम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उठाया है, उसे धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश में भी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार काम कर रही है। केन्द्र सरकार ने हाल ही में धान, ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का, अरहर, मंूग, उडद, मुंगफली, सोयाबीन, तिल, कपास समेत दर्जनभर से अधिक फसलों के एमएसपी में वृद्धि की गई है ताकि किसान फसल बुआई का विकल्प अपनी मर्जी से चुन सकें कि किस फसल को बोने से उसको अधिक लाभ मिल सकता है।
श्रीमती ढांडा ने गत दिवस मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा लगभग 18 करोड़ रुपये की राशि से कलायत में 50 बैड का अस्पताल तथा तितरम और पाडला में बिजली सब स्टेशन देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इन योजनाओं के पूरा होने से कलायत विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि कलायत विधानसभा में विभिन्न सडक़ों के निर्माण के लिए 10.30 करोड रुपये की राशि मंजूर हो चुकी है, वहीं खेतों की ओर जाने वाले कच्चे रास्तों को पक्का बनवाने के लिए 17 गांवों के 49 रास्तों की मंजूरी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से प्राप्त हो चुकी है, जिनका जल्द ही टेंडर लगवाते हुए इन रास्तों को पक्का बनवाया जाएगा।