प्राथमिकता पर करवाया जाएगा रघुनाथ का पधर में रह रहे कुष्ठ रोग ग्रसित लोगों का टीकाकरण

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मंडी, 27 मई,2021-  अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि रघुनाथ का पधर में कुष्ठ रोग ग्रसित लोगों का टीकाकरण कार्य प्राथमिकता पर किया जाएगा। उन्होंने यह बात वहां रहे कुष्ठ रोग ग्रसित लोगों से मुलाकात के उपरांत कही। उन्होंनेे कहा कि यहां 45 साल से ऊपर के जिन लोगों को कोरोना रोधी टीका नहीं लगा है, उन्हें प्राथमिकता पर वैक्सीन लगवाई जाएगी।
बता दें, रघुनाथ का पधर में 27 कुष्ठ रोग ग्रसित लोग रह रहे हैं, जिनकी दवाइयों की व्यवस्था रेडक्रॉस सोसाइटी करती रही है।
उन्होंने रघुनाथ का पधर में कोरोना संक्रमण के कारण होम आइसोलेशन में रह रहे दो कुष्ठ रोग ग्रसित लोगों से मुलाकात कर उनकी तबियत जानी और हौंसला बढ़ाया।
इसके बाद उन्होंने गुमाणू में होम आइसोलेशन में रह रहे 4 मरीजों का हालचाल भी जाना। उन्होंने मुलाकात के दौरान सभी को स्वच्छता किट प्रदान कीं।
इस दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया उनके साथ रहे।
एक दूसरे की मदद करें
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजो से मिलकर उनका हालचाल जानने के लिए 10 मई से लगातार मुहिम छेड़ी है। इसमें रोगियों का हालचाल जानने के अलावा उन्हें अथवा परिवार को जरूरत का सामान व दवाइयां देने का कामक किया जा रहा है। उनकी समस्याओं को जान कर तुरंत समाधान के प्रयास किए गए हैं।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपने आस पड़ोस में होम आइसालेशन में रह रहे कोविड मरीजों की देखभाल में मदद को आगे आएं। उनकी जरूरतों का ख्याल रखें। कोई परेशानी में है तो उसका संबल बनें। एक दूसरे की मदद करें। मिलकर चलने से हम कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जल्द जीतेंगे।
मंडी, 27 मई । अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि रघुनाथ का पधर में कुष्ठ रोग ग्रसित लोगों का टीकाकरण कार्य प्राथमिकता पर किया जाएगा। उन्होंने यह बात वहां रहे कुष्ठ रोग ग्रसित लोगों से मुलाकात के उपरांत कही। उन्होंनेे कहा कि यहां 45 साल से ऊपर के जिन लोगों को कोरोना रोधी टीका नहीं लगा है, उन्हें प्राथमिकता पर वैक्सीन लगवाई जाएगी।
बता दें, रघुनाथ का पधर में 27 कुष्ठ रोग ग्रसित लोग रह रहे हैं, जिनकी दवाइयों की व्यवस्था रेडक्रॉस सोसाइटी करती रही है।
उन्होंने रघुनाथ का पधर में कोरोना संक्रमण के कारण होम आइसोलेशन में रह रहे दो कुष्ठ रोग ग्रसित लोगों से मुलाकात कर उनकी तबियत जानी और हौंसला बढ़ाया।
इसके बाद उन्होंने गुमाणू में होम आइसोलेशन में रह रहे 4 मरीजों का हालचाल भी जाना। उन्होंने मुलाकात के दौरान सभी को स्वच्छता किट प्रदान कीं।
इस दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया उनके साथ रहे।
एक दूसरे की मदद करें
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजो से मिलकर उनका हालचाल जानने के लिए 10 मई से लगातार मुहिम छेड़ी है। इसमें रोगियों का हालचाल जानने के अलावा उन्हें अथवा परिवार को जरूरत का सामान व दवाइयां देने का कामक किया जा रहा है। उनकी समस्याओं को जान कर तुरंत समाधान के प्रयास किए गए हैं।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपने आस पड़ोस में होम आइसालेशन में रह रहे कोविड मरीजों की देखभाल में मदद को आगे आएं। उनकी जरूरतों का ख्याल रखें। कोई परेशानी में है तो उसका संबल बनें। एक दूसरे की मदद करें। मिलकर चलने से हम कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जल्द जीतेंगे।