फलौदी विधानसभा में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला को खोलने की होगी कार्यवाही – कृषि मंत्री

Kirodilal
फलौदी विधानसभा में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला को खोलने की होगी कार्यवाही - कृषि मंत्री

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 30 जनवरी 2024
कृषि मंत्री श्री किरोड़ीलाल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि मृदा परीक्षण लैब का निर्माण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता है तथा फलौदी विधानसभा क्षेत्र में एक मृदा परीक्षण प्रयोगशाला खोलने की कार्यवाही की जाएगी।
श्री किरोड़ीलाल प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि फलौदी नया जिला बना है तथा इस क्षेत्र में कृषि पर्यवेक्षक के 40 पद सृजित हैं इनमें मात्र 6 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में इस क्षेत्र में कृषि पर्यवेक्षक के 2 पदों पर पदस्थापन किया गया तथा अब 2 पदों पर और पदस्थापन कर दिया जाएगा।
इससे पहले विधायक श्री पब्बा राम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कृषि मंत्री ने बताया कि क्षेत्र की आवश्यकताओं एवं राज्य सरकार के नीतिगत निर्णयों के आधार पर नवीन पदों एवं मुख्यालयों का सृजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत पर कृषि पर्यवेक्षक पद एवं मुख्यालय सृजित करने का कोई प्रस्ताव वर्तमान में विचाराधीन नहीं है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र फलोदी में कृषि पर्यवेक्षक के 40 पद सृजित हैं उनमें से 6 रिक्त हैं।