फोक मीडिया दलों ने बताई सरकार की कल्याणकारी योजनाएं

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

फोक मीडिया दलों ने बताई सरकार की कल्याणकारी योजनाएं
कोविड सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन व वैक्सीन लगवाने का किया आहवान
ऊना, 9 सितंबर 2021 सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज पूर्वी कलामंच जलग्रां, नटराज कलामंच नादौन और आर.के. कलामंच चिंतपुर्णी के कलाकारों ने भड़ोलियां कलां, रायुपर सहोड़ां, हटली, जसाणा, ठठल और कुठियाड़ी में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। 
कलाकारों ने बताया कि कंप्यूटर एप्लीकेशन व समवर्गी क्रियाकलापों में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना शुरु की गई है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, एकल नारी, विधवा, दिव्यांग श्रेणी के लोगों, जिनकी वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम हो, उन्हें विभिन्न कंप्यूटर कोर्स के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत 1350 रुपये प्रतिमाह प्रशिक्षण की फीस दी जाती है। दिव्यांग श्रेणी के लिए प्रशिक्षण फीस 1500 रुपये दी जाती है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु को एक हजार रुपये प्रतिमाह प्रशिक्षाणार्थी छात्रवृति जबकि दिव्यांग को 1200 प्रतिमाह कीे दर से प्रशिक्षणार्थी छात्रवृति प्रदान की जाती है। सांस्कृतिक दलों ने इसके अलावा हिमकेयर योजना, सहारा योजना, गृहिणी सुविधा योजना, आवास योजनाओं सहित अन्य योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी। 
इस दौरान कलाकारों ने लोगों से कोविड-19 से प्रति सजग व सुरक्षित रहने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पूरी ईमानदारी से पालन करंेे। हमेशा मास्क लगाकर रखें, निर्धारित सामाजिक दूरी बना कर रखें, हाथों की सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान में आगे आकर कोविड का टीकाकरण अवश्य करवाएं ताकि शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को जल्दी से जल्दी हासिल किया जा सके। 
इस अवसर पर रायपुर सहोड़ां के प्रधान रोहित कुमार व उपप्रधान हरजीत सिंह, भड़ोलियां कलां की प्रधान मनजीत कौर व उपप्रधान पंकज वशिष्ट, हटली के प्रधान स्वर्ण सिंह व उपप्रधान सुरेन्द्र हटली, जसाणा की प्रधान अनिता देवी व उपप्रधान सूरम सिंह सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।