बंटू लम्बरदार ने चैपाल क्षेत्र के नेरवा बाजार, सब्जी मण्डी, झिकनीपुल बाजार तथा देवत पंचायत की शंठा गांव में लोगों को किया कोरोना के प्रति जागरूक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला, 01 जून,2021-  कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति बंटू लम्बरदार ने किया चैपाल क्षेत्र के नेरवा बाजार, सब्जी मण्डी, झिकनीपुल बाजार तथा देवत पंचायत की शंठा गांव में लोगों को जागरूक। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने और इसके फैलाव को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई सलाहों व मानकों को अपनाने के प्रति भी जागरूक किया।
लम्बरदार ने जगह-जगह घूम कर लोक नाट्य करयाला के माध्यम से लोगों से अपील की कि प्रदेश सरकार जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का हम अवश्य पालन करें तथा कोरोना से बचने के लिए बार-बार हाथ धोते रहे या फिर सैनेटाइजर का प्रयोग करते रहंे, सामाजिक दूरी बनाएं रखें, आवश्यकता होने पर ही बाहर आएं, बाहर आने पर अधिक भीड़ न जुटाएं, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे, शादियों में अधिक उपस्थिति न करें, किसी में खांसी, जुखाम, बुखार के लक्षण हो तो तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड जांच करवाएं।
स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फोक मीडिया के माध्यम से किए जा रहे प्रचार-प्रसार की सराहना की और संदेश देने के इस माध्यम से अति उत्तम बताया। उन्होंने कहा कि इस माध्यम से यदि संदेश गांव-गांव तक पहुंचे तो लोग कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अपनाएं जाने वाले तरीकों के प्रति जागरूक होंगे।
जागरूकता का यह अभियान चौपाल में निरंतर जारी रहेगा।