Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.
चंडीगढ़, 9 जुलाई- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड,भिवानी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता(एचटेट) परीक्षा-2020 की बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन (IRIS) प्रक्रिया पूर्ण करने के दौरान अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों को 14 जुलाई से 16 जुलाई, 2021 प्रात: 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक बोर्ड मुख्यालय, भिवानी पर उपस्थित होकर बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन (IRIS) प्रक्रिया पूर्ण करने का एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 का संचालन 2 व 3 जनवरी, 2021 को करवाया गया था। इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पूर्व परीक्षार्थियों को 18 जनवरी से 21 जनवरी, 2021 तक बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन (IRIS) करवाई गई थी। इस प्रक्रिया में अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों को परिणाम घोषित होने उपरान्त 09 फरवरी से 12 फरवरी एवं 12 अप्रैल से 16 अप्रैल, 2021 तक बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन(IRIS) प्रक्रिया पूर्ण करने का अवसर प्रदान किया गया था।
उन्होंने आगे बताया कि इन अवसरों में जिन परीक्षार्थियों ने अपनी बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन(IRIS) प्रक्रिया पूर्ण नहीं की थी, उन्हें 14 जुलाई से 16 जुलाई, 2021 प्रात: 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक बोर्ड मुख्यालय, भिवानी पर उपस्थित होकर यह प्रक्रिया पूर्ण करने का एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी द्वारा अपना मूल पहचान पत्र एवं मूल प्रवेश पत्र(एडमिट कार्ड) लेकर आना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन(IRIS) होनी है, उनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि केवल सूची में दिए गये अनुक्रमांक वाले परीक्षार्थी ही अपनी बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन(IRIS)समय रहते पूर्ण करवानी सुनिश्चित करें। इन परीक्षार्थियों को इनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर भी इस हेतु संदेश भेजे गए हैं। बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में से जो परीक्षार्थी इन तिथियों में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते हैं, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।