भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव की सभी को बधाई यह शुभकामना संदेश दिया: शिक्षा मंत्री कंवरपाल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

भगवान विष्णु के छठे अवतार के जन्मदिवस के रुप में हर वर्ष परशुराम जयंती मनाई जाती है, परशुराम जयंती हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है
यमुनानगर, 14 मई,2021 शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान परशुराम का जन्म प्रदोशकाल में तृतीया तिथि में हुआ था, ऐसे में परशुराम जयंती का उत्सव भी प्रदोशकाल में ही मनाया जाना चाहिए, इस वर्ष परशुराम जयंती 14 मई दिन शुक्रवार को मनाई गई। चक्रतीर्थ में किये कठिन तप से प्रसन्न हो भगवान विष्णु ने उन्हें त्रेता में रामावतार होने पर तेजोहरण के उपरान्त कल्पान्त पर्यन्त तपस्यारत भूलोक पर रहने का वर दिया। 14 मई के दिन शुभ अक्षय तृतीया भी है। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ माना गया है,धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए अक्षय तृतीया के दिन पंचांग तक देखने की कोई आवश्कता नहीं होती है। इस साल की अक्षय तृतीया कई मयानों में विशेष है।